कांग्रेस नेता ने उठाया मजदूरों के पलायन का मुद्दा, भाजपा सरकार से की बड़ी मांग

मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मजदूरों के पलायन का सिलसिला भी शुरू हो गया है। एक बार फिर लॉकडाउन और काम छूटने के डर से प्रवासी मजदूरों ने पलायन शुरू कर दिया है। मप्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मजदूरों के पलायन को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने सीएम शिवराज से मजदूरों के लिए आवश्यक संसाधन और सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

कांग्रेस ने उठाया मजदूरों का मुद्दा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिवराज जी, देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में लॉक डाउन लग चुका है, वही मध्यप्रदेश में कई जिलो में भी लॉकडाउन लग चुका है। लॉकडाउन व बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए देशभर में मज़दूरों का पलायन एक बार फिर प्रारंभ हो चुका है, वही तस्वीरें वापस सामने आना शुरू हो चुकी है। हमारे प्रदेश के मज़दूर भाई जो देश के विभिन्न हिस्सों में काम करते है, वे भी बड़ी संख्या में वापस अपने घरों को लौट रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव:तृणमूल ने पीएम मोदी के खिलाफ चली नई सियासी चाल, उठाया बड़ा कदम

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि पिछले वर्ष हमने इन अप्रवासी मज़दूरों की बेबसी व दर्दनाक भरी कई तस्वीरें देखी है, पूर्व की तरह की स्थिति इस बार भी ना बने, इसको देखते हुए सरकार वापसी कर रहे इन मज़दूरों- श्रमिकों के लिये अभी से तत्काल सारे पर्याप्त इंतज़ाम करे, आवश्यक सभी निर्णय ले, आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करे एवं इन्हें आवश्यक साधन, संसाधन व सुविधा उपलब्ध कराये। इनके लिये अभी से राहत के भी सारे इंतज़ाम का कार्य शुरू किया जाये।