सीएम योगी ने किया ‘मेरा पोस्टकार्ड पीएम को’ अभियान की शुरुआत, मोदी को भेजा बधाई सन्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन गुरूवार को ‘मेरा पोस्टकार्ड पीएम को’ नामक अभियान का शुरूआत किया। जनप्रतिनिधि के रुप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीस वर्ष पूर्ण करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बूथ स्तर पर कार्यक्रम का आगाज के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड के माध्यम से बधाई संदेश दिया गया।

योगी ने कहा- 20 वर्षों में मोदी जी ने किया अभूतपूर्व कार्य

सेंट्रल जेल रोड बागेश्वरी मंडल अंतर्गत ग्रीन सोसायटी (बूथ नम्बर 77) में आयोजित कार्यक्रम में अभियान की शुरूआत कर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जनसेवा में प्रधानमंत्री के 20 वर्ष आज पूरे हो रहे हैं। मेरा सौभाग्य है कि काशी में बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने 20 वर्ष के जनसेवा के कार्यकाल के प्रति प्रधानमंत्री को बधाई दी।

सीएम योगी ने कहा कि 20 वर्ष गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में जो मोदी जी ने अभूतपूर्व कार्य किया है, वह देश के लिए एक मिसाल है। मुख्यमंत्री ने गुजरात के भुज के भूकंप की बातों को याद करते हुए कहा कि कि उस बड़ी त्रासदी के पश्चात सर्वांगीण विकास कर दुनिया के लिए उन्होंने एक मॉडल खड़ा कर दिया।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह देश, एक नए भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए देख रहा है। विकास की योजनाएं 70 वर्ष की जंग को तोड़ते हुए तेजी से विकास की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जो वैश्विक मानचित्र पर मजबूती व स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन देश को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला है। मुख्यमंत्री ने काशी के कोतवाल कालभैरव, बाबा विश्वनाथ तथा मां गंगा से प्रधानमंत्री के लिए आशीर्वाद मांगा। प्रधानमंत्री का सानिध्य व मार्गदर्शन इस देश को लंबे समय तक प्राप्त हो तथा वह विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर सकें।

सीएम योगी ने बूथ समिति के सदस्यों से कहा कि देश और प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें। बैठक में मुख्यमंत्री, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल एवं डॉ नीलकंठ तिवारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महानगर महामंत्री नवीन कपूर ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड पर शुभकामना संदेश लिखा। बैठक के प्रारंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने माँ भारती, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया।

गौरतलब है कि,जनप्रतिनिधि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश भर में बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस दौरान पार्टी ‘मेरा पोस्टकार्ड पीएम को’ नामक अभियान से प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें शुभकामना संदेश के साथ पोस्टकार्ड प्रेषित कर रही है।

यह भी पढ़ें: उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने किया बड़ा ऐलान, चुनावी दंगल में उतारे कई सियासी सूरमा

काशी क्षेत्र में आने वाले सभी 16 जिलों में हर बूथ पर कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया है। सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, चेयरमैन, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, पार्षद आदि निकट के बूथ पर बैठक करेंगे।

बैठक में राष्ट्र निर्माण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष योगदान व उनके द्वारा चलाई गई तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जन प्रतिनिधि आभार व्यक्त करेंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से पीएम मोदी के प्रति आभार प्रेषित करते हुए 10 पोस्टकार्ड लिखवाएंगे। यह पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री के दिल्ली के पते पर पोस्ट किया जाएगा।