समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बनाए रखने वाले ईद-उल-फितर के पर्व को भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्य मोर्चा अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों ने बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। यह आयोजन साम्प्रदायिक सदभाव की मिसाल बन गया। सवैया खिलाकर सबने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। सभी ने समाज में सुख-शांति, अमन-चैन बने रहने की दुआ भी मांगी। सोमवार को मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष आमिर अहमद के सी-1125 इंदिरानगर स्थित निवास पर ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर लंच पार्टी भी हुई।

ईद मिलन समारोह के मुख्य अतिथि हज मुस्लिम कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद रहे। उनके साथ भाजपा अल्पसंख्य मोर्चा अध्यक्ष कुंवर वासित अली, चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग अशफाक शैफी, चेयरमैन शिया वक्फ बोर्ड अली जैदी, चेयरमैन भाषा विभाग तुरज जैदी, अल्पसंख्य मोर्चा अवध क्षेत्र के अध्यक्ष मोहम्मद नईम, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र आमिर अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा अमील शमशी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड और ईटली के टॉड्स एस.पी.ए. के बीच फ़्रैंचाइज़ी समझौता
सभी ने खुदा से इस मुबारक दिन पर सब पर रहमतों की बारिश करने की दुआ मांगी। सभी ने दुआ की कि सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि आए। समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरी तरह से कायम रहे। यहां मौजूद हिन्दू भाईयों ने मुस्लिम भाईयों के गले लगकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine