केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल पर बीजेपी नेतृत्व ने जताया भरोसा, सौंपी नई जिम्मेदारी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया है। वह थावरचंद गहलोत की जगह लेंगे। गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद से उन्होंने नेता सदन और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद से यह पद रिक्त था।

पियूष गोयल संभाल चुके हैं वित्त मंत्रालय का दायित्व

गहलोत ने गत सात जुलाई को उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद से बीजेपी नेतृत्व राज्यसभा में नेता सदन के लिए उपयुक्त नाम पर मंथन में लगा था।

बीजेपी नेतृत्व ने बुधवार को पियूष गोयल के नाम पर स्वीकृति प्रदान कर दी। मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव के गोयल को राज्यसभा में नेता सदन नियुक्त किए जाने के साथ सत्तारूढ़ दलों को कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने में सहयोगी और विपक्षी दलों को साधने में मदद मिल सकती है।

गोयल मोदी मंत्रिमंडल में कपड़ा मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के साथ ही उपभोक्ता मामलों और खाद्य और जनवितरण प्रणाली मंत्रालय के मंत्री हैं। उनके पास रेल मंत्रालय का भी जिम्मा था। किंतु, हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में रेल मंत्रालय का जिम्मा अश्वनी वैष्णव को दिया गया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगा: मामले में अदालत ने दिल्ली पुलिस को दिया बड़ा झटका, लगाई फटकार

पियूष गोयल वित्त मंत्रालय का भी दायित्व संभाल चुके हैं। इसके साथ ही बीजेपी संगठन में भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया है।