गुजरात में AAP की धमक से बीजेपी सतर्क, आदिवासी बहुल दाहोद जिले का दौरा करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात राज्य की यात्रा करेंगे. अपने दौरे में पीएम मोदी कई आधिकारिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी आदिवासी बहुल दाहोद जिले का भी दौरा कर सकते हैं.

डेढ़ महीने के अंदर पीएम मोदी की यह दूसरी गुजरात यात्रा होगी. इससे पहले वो पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद 11 मार्च को गुजरात की यात्रा की थी. 11 मार्च वाले गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी ने तीन रोड शो किये थे. गौरतलब है कि पांच राज्यों में हुए चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की थी.

आप पार्टी का गुजरात अभियान: इधर, बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले गुजरात में आम आदमी पार्टी अपनी पैठ जमाने की पुरजोर कोशिश में है. दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी गुजरात में अपने पांव पसारने की सोच रही है. बीते शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में मेगा रोड शो के जरिए आप (AAP) ने साफ संदेश दे दिया है कि पंजाब के बाद अब गुजरात की बारी है.

पुतिन की वीटो पावर क्यों नहीं बचा सकी रूस को UNHRC से बाहर होने से? समझिए

वहीं, गुजरात दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कई नेताओं से मुलाकात की थी. लोगों के बीच रैली के जरिए जमकर प्रचार-प्रसार किया था. गौरतलब है कि गुजरात में लंबे समय से बीजेपी की ही सरकार रही है. जबकि मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस है. ऐसे में अब आप वहीं अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करने में लगी है.

बता दें, जिस तरह दिल्ली के बाद पंजाब में आप पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. उससे आम आदमी पार्टी का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. आप अब गुजरात में भी अपने पांव पसारने की कवायद करने लगी है. सबसे बड़ी बात की इस साल के आखिर में वहां विधानसभा चुनाव भी होने हैं. आप इसी को लेकर नयी जमीन तलाशने में जुटी हैं. ऐसे में बीजेपी भी अब अपना फोकस गुजरात में कर रही है. खुद पीएम मोदी गुजरात का दौरा कर रहे हैं.