बिहार चुनाव 2025: RJD नेता तेजस्वी यादव ने किया मतदान, उन्होंने कहा- बदलाव के लिए वोट करें

Sarkari Manthan:- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की  वोटिंग जारी है। 18 जिलों की 121 सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसी बीच RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पटना में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस मौके पर उन्होंने बिहार की जनता से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी से अपील है कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और बदलाव के लिए वोट करें, विकास के लिए वोट करें, नौकरियों के लिए वोट करें।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सबको मिलकर बिहार को नंबर वन बनाना है, एक नया बिहार बनाना है जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हो, भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार हो। हमें ऐसी सरकार बनानी है जो युवाओं पर लाठी न बरसाए और पेपर लीक न करे। हम बिहार के सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे अपने वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र पर वोट दें।

उन्होंने कहा कि जो आपको नौकरी, रोज़गार, अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, पढ़ाई, दवाई और कमाई दे, उसे वोट दें। हम जीतेंगे, बिहार जीतेगा। 14 तारीख को नई सरकार बनने जा रही है। वहीं राजद नेता रोहिणी आचार्य ने कहा कि इस बार बिहार में बेरोजगारी दूर होने वाली है। हमारे गरीब भाई जो दर-दर भटक रहे हैं और पलायन करने को मजबूर हैं, वे अब कहीं नहीं जाएंगे, उन्हें अब यहीं रोजगार मिलेगा। युवाओं की सरकार बनेगी, इस बार रोजगार देने वाली सरकार बनेगी।