बिहार चुनाव 2025: मोकामा विधानसभा सीट पर दो बाहुबलियों के बीच मुकाबला

Sarkari Manthan:- बिहार में आज 6 नवंबर को 18 जिलों में कुल 121सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है। वहीं इस चुनाव में बिहार की मोकामा विधानसभा सीट चर्चा में है, क्योंकि इस सीट पर दो बाहुबली नेता चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं ।
मोकामा विधानसभा सीट पर JDU उम्मीदवार और बाहुबली अनंत सिंह मैदान में हैं। उनका मुकाबला बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी और RJD उम्मीदवार वीणा देवी से हैं।

पिछले 30 वर्षों से मोकामा सीट पर मुख्य रूप से अनंत सिंह के परिवार का ही प्रभाव रहा है। 1990 और 1995 में अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह जीते थे। 2000 में सूरजभान सिंह ने दिलीप सिंह को हराकर जीत हासिल की।
2005 से 2020 तक लगातार अनंत सिंह विधायक रहे, 2022 में गैर-कानूनी हथियार रखने के एक मामले में अनंत सिंह को सजा होने के बाद उनकी सदस्यता रद्द हो गयी। इसलिए उनकी जगह पर उनकी पत्नी को चुनाव लड़ाया गया और 2022 के उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी ने राजद के टिकट पर जीत दर्ज की।

अब 25 साल बाद फिर वहीं दो बाहुबलियों के परिवार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं।  मीडिया से बात-चीत में मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार वीणा देवी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने मतदान करने से पहले पूजा की। सूरजभान सिंह ने कहा, ‘हमने भगवान से आशीर्वाद लिया है, आज बहुत बड़ा त्योहार है, मैं बिहार के सभी लोगों से अपील करूंगा कि आज भाईचारा दिखाएं, पहले मतदान फिर जलपान।’
मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने कहा, ‘हमने भगवान के दर्शन किए हैं, हमारी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और वोट करें, किसी से न डरें। हम बस यही कहेंगे कि जैसे हमने शांतिपूर्वक प्रचार किया, वैसे ही शांतिपूर्वक वोट भी करें।’