बिहार चुनाव 2025: सुबह 9 बजे तक 13.13% वोटिंग, सहरसा में सबसे ज्यादा पड़े वोट, CM नीतीश कुमार ने किया मतदान 

Sarkari Manthan: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शांतिपूर्वक जारी है। विधानसभा चुनाव 2025 के पहले फेज के लिए वोटिंग चल रही है। 18 जिलों की 121 सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार सुबह 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत वोटर टर्नआउट हो चुका है। सबसे अधिक वोटिंग सहरसा में दर्ज हुई है, जहां सुबह 9 बजे तक 15.27 फीसदी मतदान हो चुका है।

वहीं पटना में सबसे कम 11.22 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मधेपुरा में 13.74 प्रतिशत, दरभंगा में 12.48 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 14.38 प्रतिशत, गोपालगंज में 13.97प्रतिशत, सिवान में 13.35 प्रतिशत, सारण में 13.30 प्रतिशत, वैशाली में 14.30 प्रतिशत और समस्तीपुर में 12.86 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं दूसरी ओर बेगूसराय में 14.60 प्रतिशत, खगरिया में 14.15 प्रतिशत, मुंगेर में 13.37 प्रतिशत, लखीसराय में 13.39 प्रतिशत, शेखपुरा में 12.97 प्रतिशत, नालंदा में 12.45 प्रतिशत, भोजपुर में 13.11 और बक्सर में 13.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

सीएम नीतीश कुमार ने किया मतदान 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के बख्तियारपुर में मतदान किया। उन्होंने वोट डालने के बाद अपने सोशल मीडिया के
एक्स प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- बिहार विधानसभा चुनाव, 2025 के दौरान बख्तियारपुर स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें साझा की।