सबसे पहले यहां देखिये…बिहार में किसकी बन रही सरकार और कौन रह जाएगा खाली हाथ

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण में हो रहा मतदान अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। इस चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान चल रहे हैं। यह मतदान ख़त्म होते ही बिहार के सभी 243 सीटों पर वोटिंग हो चुकी होगी और सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी होगी। इसके बाद सभी की निगाह 9 नवंबर को आने वाले चुनाव के नतीजों पर होगी कि आखिर इस चुनाव में कौन बाजी मार रहा है।

बिहार चुनाव में बनेगी इस पार्टी की सरकार

हालांकि इस रिजल्ट से पहले कई समाचार चैनल अपने एग्जिट पोल जारी कर देते हैं जिसमें अनुमानतः यह साफ़ हो जाएगा कि कौन सी पार्टी इस चुनाव में बाजी मारते नजर आ रहा है। आज हम आपको इसी एग्जिट पोल के आधार पर बताएंगे कि आखिर कौन सी पार्टी इस चुनाव में जीत का परचम लहराएगी।

अगर बिहार चुनाव की बात करें तो यह चुनावी जंग मुख्य रूप से महागठबंधन और एनडीए के बीच में ही मानी जा रही है। एनडीए में जहां बीजेपी, जदयू , हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं। जबकि केंद्र में एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) यहां अलग होकर चुनाव मैदान में है। वहीं महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दल सीपीआई, सीपीएम शामिल हैं।

इन दोनों गठबंधन के अलावा ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट नाम का एक गठबंधन और बिहार चुनाव में किस्मत आजमा रही है। इस गठबंधन में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन, समाजवादी जनता दल लोकतांत्रिक, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) शामिल हैं। इनमें से रालसपा 99, बसपा, 78, AIMIM 20, SJDD 19, SBSP 2, JP(S) 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

यह भी पढ़ें: अमित शाह की गलती ने बंगाल में खड़ा कर दिया नया विवाद…बीजेपी पर बरसे कई नेता

साल 2015 के चुनाव में नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव मैदान में उतरी राजद 101 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जबकि इस चुनाव में वह 144 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। महागठबंधन में सबसे मजबूत और पिछले चुनाव में सबसे बड़े दल राजद का इस चुनाव में अधिकांश सीटों पर जदयू से मुकाबला है। इस चुनाव में 77 सीटों पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जदयू के उम्मीदवार राजद के उम्मीदवार के सामने हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से जदयू जहां 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं बीजेपी 110 सीटों पर चुनाव मैदान में है।

एक एग्जिट पीएलओ में हुआ था ये दावा

एबीपी न्यूज़ ने कुछ समय पहले अपना ओपिनियन पोल जारी किया था। इसमें उन्होंने दावा किया था कि इस चुनाव  सीटों के लिहाज से देखें तो नीतीश की अगुवाई वाला एनडीए सबसे आगे नजर आ रहा था। नीतीश+ यानी एनडीए के खाते में 135-159 सीट जाती दिख रही हैं और लालू+ यानी महागठबंधन को 77-98 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था। इसके अलावा चिराग पासवान की एलजेपी को 1-5 सीट मिलने और अन्य के खाते में 4 से 8 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया था।

ABP और C वोटर्स के सर्वे के अनुसार-

ABP और C वोटर्स के अनुसार, इस चुनाव में लोजपा को 1 से 3 सीट, महागठबंधन को 108 से 131 सीटें, एनडीए को 104 से 128 सीटें मिलने का अनुमान है

वीआईपी पार्टी को 0-4 सीटें मिल सकती हैं। हम को भी 0-4 सीटें मिल सकती हैं। वहीं लेफ्ट के खाते में 6-13 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं। लोजपा को सिर्फ 1-3 सीटें मिलने की बात सामने आयी है।

टाइम्स नाउ-सी वोटर के मुताबिक एनडीए को 116, महागठबंधन को 120 और लोजपा को 1 और 6 सीटें अन्य को मिलने की बात कही गई है।