CAA की वजह से हुए दंगों को लेकर सामने आया बड़ा सच, बढ़ गई कांग्रेस की दिक्कतें

वर्ष 2019 के अंतिम महीनों में CAA और NRC को लेकर हुए दंगों की वजह से दिल्ली और लखनऊ दहक उठे थे। जगह-जगह आगजनी हो रही हिंसक वारदातों की वजह से लोग अपने घरों से भी निकलने से डर रहे थे। इन दंगों की वजह से कई माओं की गोद सूनी हो गई थी और कई मांगों के सिंदूर छिन गए थे। इसी दौरान दिल्ली और लखनऊ पुलिस ने इन हिंसक घटनाओं को अंजाम देने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। इन्ही आरोपियों में से एक खालिद भी था, जिसने अब चौंकाने वाले खुलासे किये हैं।

दंगों ने आरोपी खालिद ने किया बड़ा खुलासा

दरअसल, दिल्ली पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सादिक ने बताया है कि दिल्ली और लखनऊ में CAA मामलों को लेकर हुए दंगों में सिंगापुर और अन्य जगहों से आया पैसा लगा था। खालिद ने लिखित में ये भी कबूल किया है कि दंगों के लिए रकम एकांउट के जरिए लखनऊ की सदफ जफर को भी भेजी गई थी। सदफ को लखनऊ पुलिस ने दंगों में गिरफ्तार किया था और सदफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस की नेता बताई जाती हैं। हालांकि, सदफ ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

खालिद ने बताया कि मेरा न्यू एजूकेशन वेलफेयर आर्गनाईजेशन के नाम से एनजीओ भी है और मैं सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए लोगों से डोनेशन भी लेता हूं। नसीफ अब्दुल करीम जोकि सिंगापुर की एक आईटी कंपनी में काम करता है, मुझे हर महीने डोनेशन देता है। जनवरी में मैंने 25 हजार रुपये सदफ जफर के खाते में ट्रांसफर किए थे, जो उसने उन रूपयों का इस्तेमाल लखनऊ में धरना प्रदर्शन और दंगों के लिए किया था।

यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता ने भारतीय क्रिकेटर हनुमा बिहारी को बताया हत्यारा, दिया अजीबो-गरीब बयान

सदफ जफर यूपी में कांग्रेस की नेता बताई जाती हैं और लखनऊ दंगों को लेकर पुलिस ने उन्हें 19 दिसंबर 2019 को गिरफ्तार भी किया था और अदालत ने सदफ को 7 जनवरी 2020 को जमानत पर छोड़ा था। सदफ की गिरफ्तारी को लेकर खुद प्रियका गांधी ने भी ट्वीट किया था और उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस ने भी उनके मुद्दे को जोर शोर से उठाया था, लेकिन खालिद के इस कबूलनामें के बाद अब सदफ एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई हैं।