दिल्ली में नौकरशाही में सोमवार को बड़ा फेरबदल किया गया है. आईएएस और Danics (दिल्ली, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह सिविल सेवा) अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गई है. नए उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना आने के बाद ही ये तबादले किए गए हैं. 40 आईएएस और दानिक्स अफसरों के विभागों और उनकी जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है. निहारिका राय वित्त सचिव बनाई गईं, जबकि अशोक कुमार शिक्षा सचिव बनाए गए हैं. उदित प्रकाश राय की जगह अब पी कृष्णमूर्ति दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ होंगे.

खिल्ली राम मीणा को राजस्व सचिव बनाया गया. हालांकि, इससे पहले संजीव खिरवार राजस्य सचिव थे, उन्हें त्याग राज स्टेडियम विवाद मामले में लद्दाख ट्रांसफर कर दिया गया था. एच राजेश प्रसाद PWD सेक्रेटरी शूरबीर सिंह DSSB चेयरमैन, सुधीर कुमार विजिलेंस डायरेक्टर, चोखा राम गर्ग सूचना एवं प्रचार सचिव और के महेश DUSIB के CEO बनाए गए हैं.
RCP सिंह का टिकट काटने के पीछे क्या है नीतीश की प्लानिंग? BJP को दिया ये ‘सख्त इशारा’
आपको बता दें कि इससे पहले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार और उनकी पत्नी एवं साथी आईएएस अधिकारी रिंकू दुग्गा द्वारा दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में सुविधाओं के दुरुपयोग की रिपोर्ट के बाद दोनों को राष्ट्रीय राजधानी से दिल्ली से अलग-अलग स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया. गृह मंत्रालय ने खिरवार को लद्दाख और दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश में स्थानांतरित कर दिया है.
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					