साइबर फ्रॉड को लेकर CBI की देशभर में बड़ी कार्रवाई, 105 ठिकानों पर चल रही

बीते कुछ दिनों से देश में साइबर फ्रॉड की घटनाएं काफी ज्यादा सामने आ रही थी। एक कमरे में बैठे-बैठे लोग दूसरों के खातों को साफ कर दिया करते थे। साइबर फ्रॉड की घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से आज केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने एक बड़ा एक्शन लिया है। साइबर फ्रॉड को लेकर सीबीआई की टीम देशभर के 105 जगहों पर छापेमारी अभियान चला रही है। सीबीआई ने इस मेजर एक्शन को Operation Chakra का नाम दिया है। इस ऑपरेशन के तहत इस समय देश के 105 अलग-अलग जगहों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन चक्र के तहत 105 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। 87 ठिकानों पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। जबकि 18 ठिकानों पर राज्य पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर छापेमारी की जा रही है। राजधानी दिल्ली में 5 जगहों पर छापेमारी चल रही है। इसके अलावा अंडमान, पंजाब, चंडीगढ़ राजस्थान में रेड चल रही है। अभी इस छापेमारी के बारे में विशेष जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

Mulayam Singh Yadav: आखिर किन बीमारियों से जूझ रहे हैं मुलायम सिंह? जानिए कबसे खराब है तबीयत

राजस्थान के राजसमंद में फर्जी कॉल सेंटर का हुआ था भंडाफोड़

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई की यह छापेमारी राजस्थान के राजसमंद जिले से एक साइबर फ्रॉड गिरोह के भंडाफोड़ होने के बाद शुरू की गई है। बताते चले कि बीते दिनों राजसमंद जिले में एक कॉल सेंटर पर छापेमारी कर साइबर फ्रॉड गिरोह का खुलासा किया गया था। इस कॉल सेंटर से एक किलो सोना और 50 मिलियन कैश बरामद किया गया था।

दो जुलाई को गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का हुआ था खुलासा

इससे पहले गुरुग्राम में दो जुलाई को फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने पांच महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कॉल सेंटर के मालिकों के पास से 13.40 लाख रुपये बरामद किए थे। पुलिस के मुताबिक साइबर क्राइम पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 स्थित किराए के मकान से फर्जी कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा।