नितिन गडकरी ने एक और इनोवेटिव आइ़डिया शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में सिर्फ इथेनॉल से चलने वाली गाड़ियां लॉन्च किया जाएगा। गडकरी ने बताया कि इसका खर्च केवल 15 रुपये प्रति लीटर आएगा।

गाड़ी चलने के साथ 40 फीसद बिजली भी बनेगी
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह अगस्त में टोयोटा कंपनी की कैमरी कार लॉन्च करेंगे, जो 100 फीसदी इथेनॉल से चलेगी और यह 40 फीसदी बिजली भी पैदा करेगी। उन्होंने कहा, पूरी तरह इथेनॉल से चलने वाले नए वाहन काफी सस्ते भी होंगे।
मर्सिडीज के चेयरमैन ने किया है वादा
नितिन गडकरी ने कहा, “अगर आप इसकी तुलना पेट्रोल से करेंगे तो यह 15 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल होगा।” नागपुर में एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा, उन्होंने हाल ही में मर्सिडीज बेंज कंपनी के अध्यक्ष से मुलाकात की थी जिसने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किया था।
100 फीसद इथेनॉल वाली गाड़ियां, कौन सी कंपनी बनाएगी?
बकौल गडकरी, मर्सिडीज के चेयरमैन ने उनसे कहा कि वे भविष्य में केवल इलेक्ट्रिक वाहन बनाएंगे। उन्होंने कहा, हम नए वाहन ला रहे हैं जो पूरी तरह से इथेनॉल पर चलेंगे। बजाज, टीवीएस और हीरो स्कूटर 100 प्रतिशत इथेनॉल पर चलेंगे।
यह भी पढ़ें: क्या टूट गया विपक्षी एकता का सूत्र, बंगाल पहुंचते ही ममता ने कांग्रेस को बताया बीजेपी की B टीम
कैसे सस्ती चलेंगी गाड़ियां
गडकरी ने सस्ती गाड़ियों के दावे पर कहा, इथेनॉल की दर 60 रुपये प्रति लीटर है जबकि पेट्रोल की दर 120 रुपये प्रति लीटर है। साथ ही यह 40 प्रतिशत बिजली पैदा करेगा। यानी औसत 15 रुपये प्रति लीटर होगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine