बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों में तमाम एक्शन फिल्मों में काम किया। दर्शकों को अक्षय कुमार की एक्शन फिल्में काफी पसंद रही हैं। पिछले दिनों एक्टर की हिट फिल्म ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ को 25 साल पूरे हुए थे। उस वक्त अक्षय कुमार ने फैंस के बीच हैरान करने वाला खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि फिल्म में उनकी फाइट असली द अंडरटेकर से नहीं हुई थी। फिल्म में अक्षय के फाइट सीन बायन ली के साथ फिल्माए गए थे जो द अंडरटेकर की भूमिका निभा रहे थे। ये बात सुनकर फैंस निराश हो गए थे और उन्होंने कहा था कि आपने हमें अब तक अंधेरे में रखा। तो वहीं अब इस मामले में एक मजेदार चीज हुई। दरअसल, असली अंडरटेकर ने अक्षय कुमार को फाइट के लिए न्योता दिया है।
अब इस खुलासे के बाद जब असली फाइट करने की बात आई है तो अक्षय को अपनी हड्डी टूटने का डर सताने लगा है……

अक्षय कुमार से फाइट करना चाहते हैं अंडरटेकर
द अंडरटेकर ने अक्षय को चैलेंज करते हुए लिखा, ‘जब असली मैच के लिए आप तैयार हों तो मुझे बताएं।’ अब अंडरटेकर का ये कमेंट तो वायरल हो ही रहा है। साथ ही अक्षय कुमार का जवाब भी काफी मजेदार है। इसके अलावा यूजर्स को एक बार फिर से मौका मिल गया मजे लेने का।
दरअसल, अक्षय कुमार ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मीम को शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया था कि उनकी लड़ाई असली अंडरटेकर से नहीं हुई थी। इस पर उनके फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। तो वहीं कुछ लोगों ने सीन में उन्हें धोखा देने की बात तक कह डाली थी।
अब अक्षय की पोस्ट पर अंडरटेकर ने ये कमेंट किया, जिसके जवाब में अक्षय लिखते हैं, ‘भाई, पहले मुझे मेरा इंश्योरेंस चेक करने दीजिए फिर आपको बताता हूं।’ अक्षय के इस जवाब से उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं। उनका कहना है कि अक्षय कुमार को बने उस मीम को सही साबित करना चाहिए और अंडरटेकर से फाइट करनी चाहिए। तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि भाई, आपने सही कहा हड्डियां जुड़ नहीं पाएंगी।
बता दें, साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म इस फिल्म के उस सबसे खतरनाक सीन में अक्षय और अंडरटेकर के बीच भयंकर लड़ाई होती है। फैंस को ऐसा लगता है कि अक्षय, अंडरटेकर से भिड़ रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। फिल्म में अंडरटेकर का रोल अदा करने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि ब्रायन ली थे। ब्रायन ली अंडरटेकर के चचेरे भाई भी है। 26 नवम्बर 1966 को अमेरिका में हुआ था। ब्रायन ली एक प्रोफेशनल रेसलर हैं। इस फिल्म में एक ऐसे रेसलर की जरूरत थी, जो अच्छे रेसलिंग स्कील के साथ-साथ अंडरटेकर जैसा दिखे। ली ने इस रोल को न सिर्फ बखूबी निभाया बल्कि स्क्रीन पर पूरे अंडरटेकर ही लगे। इसी वजह से दर्शक धोखा खा गए।
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म बेल बॉटम की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है। फिल्म सिनेमाघरों में 27 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय के अलावा लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर लीड रोल में होंगी। इसके अलावा अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’, ‘अतरंगी रे’, ‘बच्चन पांडे’ जैसी फिल्में भी रिलीज होंगी। साथ ही अक्षय कुमार ‘पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘राम सेतु’ जैसी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine