अजय देवगन ओटीटी पर मचाएंगे धमाल, लूथर के ब्रिटिश शो के रीमेक में आएंगे नजर

पिछले कुछ समय से कई स्टार्स अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री ले रहे हैं। अजय देवगन भी अब इस लिस्ट में शामिल हो रहे हैं। खबर आ रही है कि अजय अब ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं। अजय की इस सीरीज को बीबीसी इंडिया प्रोड्यूस करने वाले हैं। इसके अलावा खबर ये भी है कि इस सीरीज में अजय के साथ इलियाना डीक्रूज भी काम कर सकती हैं।

दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अजय, ब्रिटिश शो लूथर के रीमेक में काम करने वाले हैं और इसे बीबीसी इंडिया और अप्लॉज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेंगे। जैसे ही ये शो तैयार हो जाएगा इसे डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज किया जाएगा। शो को लेकर अगले हफ्ते कोई अनाउंसमेंट हो सकती है।

खबर ये भी है कि इस साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म में अजय के साथ इलियाना डीक्रूज नजर आ सकती हैं। इलियाना को दरअसल इसके लिए अप्रोच किया है। हालांकि एक्ट्रेस ने इसके लिए हां कहा है या नहीं इस बारे में कोई अपडेट नहीं है।

संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी की शूटिंग पूरी की

अजय ने कुछ दिनों पहले ही संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। आलिया जब कोविड पॉजिटिव हो गई थीं, उस वक्त अजय ने अपने पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली।

मे डे की शूटिंग कोविड की वजह से रोकी गई

अजय देवगन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म मे डे की शूटिंग दिसंबर में शुरू हो गई थी। समय के साथ अजय ने फिल्म की शूटिंग के कई मेजर पोर्शन शूट कर लिए थे। आखिरी शेड्यूल के लिए टीम को 3 दिन के लिए अप्रैल के आखिरी में दोहा जाना था लेकिन कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए अजय ने दोहा के शेड्यूल को रोक दिया है। वह ऐसी सिचुएशन में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन को लेकर करण जौहर पर भड़की कंगना, याद दिलाया सुशांत का किस्सा

ये है मेडे की कहानी

अजय देवगन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म मेडे की बात करें तो यह 2015 में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। जब दोहा-कोच्चि की फ्लाइट खराब दृश्यता के कारण बंद हो गई थी और जिसके बाद इसे दक्षिण भारत के दूसरे हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया था। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की शूटिंग भारत के कई एयरपोर्ट पर होने वाली थी। मगर महामारी के चलते ऐसा नहीं हो पाया। जिसकी वजह से अजय देवगन ने हैदराबाद में एयरपोर्ट का सेट बनाया था।