बिहार के बाद गुरुग्राम के अर्बन क्यूब्स-71 मॉल पर CBI की रेड, तेजस्वी यादव से है कनेक्शन!

जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में बिहार से लेकर गुरुग्राम तक सीबीआई की छापेमारी चल रही है। सीबीआई की टीम गुरुग्राम के सेक्टर-71 स्थित अर्बन क्यूब्स मॉल पहुंची। बताया जा रहा है कि यह मॉल तेजस्वी यादव का है। यह एक अंडर कंस्ट्रक्शन मॉल है जहां सीबीआई अधिकारियों ने कागजात चेक किए। आरजेडी इन छापों को बिहार में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले बदले की कार्रवाई बता रही है।

बता दें, सीबीआई की टीमों ने बिहार में आरजेडी के 4 नेताओं के घर छापा मारा है। जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़े मामले में उनके यहां रेड पड़ी है। आरजेडी के कोषाध्यक्ष और एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व एमएलसी सुबोध राय, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के घर सीबीआई की टीमें छापा मारने पहुंची हैं।

सीबीआई की टीम गुरुग्राम के सेक्टर-71 स्थित अर्बन क्यूब्स मॉल पहुंची। बताया जा रहा है कि यह मॉल तेजस्वी यादव का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कॉल को दोजाना की कंपनी बना रही है। यह जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा मामला है। बता दें, इस मामले में 18 मई को एफआईआर दर्ज हुई थी और लालू के करीबी भोला यादव को गिरफ्तार किया गया था। भोला यादव लालू यादव के ओएसडी रह चुके हैं, जब वह रेल मंत्री हुआ करते थे।

बिहार में हाई वॉल्टेज ड्रामा, विजय कुमार सिन्हा ने छोड़ा स्पीकर पद, RJD नेताओं पर CBI छापे

उधर, ईडी ने खनन घोटाले में झारखंड के रांची, दिल्ली और तमिलनाडु में 17 जगहों पर छापेमारी की है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है।