बिहार में हाई वॉल्टेज ड्रामा, विजय कुमार सिन्हा ने छोड़ा स्पीकर पद, RJD नेताओं पर CBI छापे

बिहार में हाई वॉल्टेज ड्रामा हो रही है। नीतीश कुमार सरकार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करना है। इससे पहले प्रदेश में 24 स्थानों पर सीबीआई छापे मारे गए। नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव की पार्टी के 6 बड़े नेताओं पर कार्रवाई की गई। इसी गहमागहमी के बीच विधानसभा का सत्र शुरू हुआ। सभी की नजर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर थी, जिन्होंने पद छोड़ने से इन्कार कर दिया था। सदन की कार्यवायी शुरू होने पर सबसे पहले स्पीकर ने अपनी बात रखी और आखिरी में इस्तीफे का ऐलान कर दिया। अब नए स्पीकर का चुनाव होगा। तब तक नरेंद्र नारायण यादव कार्यवायी संचालित करेंगे।

दो बजे विश्वास मत पेश करेगी नीतीश सरकार

विधानसभा में अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद अब दूसरा महत्वपूर्ण काम नीतीश कुमार की नई सरकार को विश्वास मत प्राप्त करने का होगा। सरकार दो बजे सदन में विश्वास मत पेश करेगी। इसमें संदेह नहीं कि सरकार विश्वास मत प्राप्त करने में सफल होगी। सत्ता पक्ष के पास 164 सदस्यों का समर्थन है, जबकि विपक्ष के पास भाजपा के सिर्फ 76 सदस्य हैं। सदन की सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है।

आखिरकार विजय कुमार सिन्हा ने छोड़ा स्पीकर पद

सदन की कार्रवाई के शुरू में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने अपनी बात रखी। उन्होंने स्वयं के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर अपना रुख स्पष्ट किया। यह पहला मौका है जब सत्ता पक्ष की ओर से स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। विजय कुमार सिन्हा ने पहले तो इस्तीफा देने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि 9 विधायकों ने मुझे हटाने के लिए चिट्ठी लिखी है, लेकिन इनमें से 8 नियमानुसार गलत है। उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज किया और बताया कि 20 माह के अपने कार्यकाल में उन्होंने सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने का काम किया है। आखिरी में उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

बिहार में 24 स्थानों पर सीबीआई छापे, पढ़िए राबड़ी देवी की प्रतिक्रिया

पूरे बिहार में कुल मिलाकर 24 स्थानों पर कार्रवाई हो रही है। सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। राजद के राज्‍यसभा सदस्‍य अशफाक करीम, एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व एमएलसी सुबोध राय के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। यह संख्या बढ़ भी सकती है। इसके पहले लालू के करीबी भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।कहा जा रहा है कि नौकरी के बदले जमीन मामले में यह कार्रवाई की गई है। इसी मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी समेत कई बड़े नेता आरोपी हैं। आरजेडी ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है। छापेमारी के दौरान सुनील सिंह अपने निवास पर ही थे। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘यह जानबूझकर किया जा रहा है। इसका कोई मतलब नहीं है। वे यह सोचकर ऐसा कर रहे हैं कि डर से विधायक उनके पक्ष में आएंगे।’ राबड़ी देवी ने इस घटनाक्रम पर कहा कि हमें डराने के लिए सीबीआई के छापे मारे जा रहे हैं, लेकिन हम नहीं डरेंगे। जनता सब देख रही है। सदन में हमारे पास बहुमत है।

महाराष्ट्र विधान सभा में शिंदे गुट और विपक्ष के विधायकों के बीच भिड़ंत, जमकर हुई नारेबाजी

नीतीश कुमार Vs विजय कुमार सिन्हा

बिहार में एक बार फिर पाला बदलने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को शक्ति परीक्षण का सामना करेंगे। हालांकि नंबर गेम को देखते हुए उनकी सरकार को कोई मुश्किल नहीं होगी, लेकिन सभी की नजर भाजपा कोटे के विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर होगी। नीतीश कुमार और विजय कुमार सिन्हा के संबंध बहुत अच्चे नहीं रहे हैं और दोनों के बीच सदन में बहस का वीडियो भी सामने आया था। महागठबंधन सरकार के विश्वास मत का सामना करने से एक दिन पहले विजय कुमार सिन्हा ने कहा था कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे और बुधवार के सत्र की अध्यक्षता करेंगे।