शराबबंदी पर बोले JDU नेता- शराब पीने को नहीं मिलती इसलिए लोग मुख्यमंत्री से नाराज

बिहार में शराब पर प्रतिबंध है इसके बावजूद भी जहरीली शराब पीने से लगातार लोगों की मौत होती रही है। शराब को बिहार में एक राजनीतिक मुद्दा भी बनाया जा चुका है। अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शराब को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोग मुख्यमंत्री के खिलाफ इसलिए हैं क्योंकि उन्हें दारु पीने के लिए नहीं मिल रही है। जेडीयू नेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या बोल रहे हैं ललन सिंह?

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अखबार वाले लोग, मीडिया वालों समेत बहुत से लोग मुख्यमंत्री जी के खिलाफ हैं और क्यों खिलाफ है क्योंकि दारु पीने के लिए नहीं मिल रहा है। अब दारू पीने के लिए नहीं मिल रहा है तो उसमें क्या करें? भाई मुख्यमंत्री बिहार के लोगों को देखें या आपके मौज मस्ती को देखें!

लोगों की प्रतिक्रियाएं

ललन सिंह के इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पन्ना लाल कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि बिलकुल सही बोले, जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललन सिंह जी। दिल की बात कह दी। कोई लाग लपेटते नहीं, ऐसे ही होते हैं समाजवादी विचारधारा के लोग। हिमांशु रंजन नाम के यूजर ने लिखा कि इनकी हालत शरद यादव से बेकार हो जाएगी, बस देखते जाइये।

अंजनी सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि बिहार में दारू बंद है, इसके बाद भी लोगों को पीने के लिए मिल रहा है, कहां से? जिगर सिंह भूमिहार नाम के यूजर ने लिखा कि जो खुद अपने फैसले पर खड़ा नहीं रह सकता है वो क्या भला करेगा? बिहार के जनता के साथ खेलने के सिवा और कुछ नहीं कर रहे हैं नीतीश कुमार। प्रभास झा नाम के यूजर ने लिखा कि कौन कहता है कि बिहार में शराब नहीं मिलता।

20 करोड़ का लालच, फर्जी केस की धमकी; AAP ने पेश किए 4 विधायक, BJP पर बड़े आरोप

एक जनसभा को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि महिलाओं की मांग पर उन्होंने शराबबंदी की। आज उसी का नतीजा है कि घरेलू हिंसा और सड़क पर जो उत्पात हो रहा था उसमें कमी आई है। गौरतलब है कि करीब सात साल से बिहार में शराब पर पाबंदी है। इसके बादजूद शराब पीने से हो रहीं घटनाएं सामने आती रहती हैं। आंकड़ों के अनुसार, 2015 के बाद से अब तक शराब के मामले से जुड़े 2 लाख से अधिक मुकदमें दर्ज हो चुके हैं।