डेटा प्राइवेसी और जानकारी लीक होने के आरोपों के बाद कई लोगों ने अपने स्मार्टफोन से Truecaller ऐप हटा दिया है। लेकिन इसके साथ ही एक नई

बिना Truecaller इंस्टॉल किए पता करें अनजान कॉलर का नाम, UPI और Telegram की ये ट्रिक करेगी पूरा खुलासा

नई दिल्ली: डेटा प्राइवेसी और जानकारी लीक होने के आरोपों के बाद कई लोगों ने अपने स्मार्टफोन से Truecaller ऐप हटा दिया है। लेकिन इसके साथ ही एक नई परेशानी भी सामने आई है। अब जब किसी अनजान नंबर से कॉल आती है, तो कॉल करने वाले की पहचान करना मुश्किल हो जाता है।

अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। बिना Truecaller इंस्टॉल किए भी आप अनजान कॉल करने वाले का नाम और पहचान जान सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ UPI ऐप या Telegram की मदद लेनी होगी। ये आसान ट्रिक्स अनजान कॉलर की पोल खोलने में काफी कारगर साबित हो सकती हैं।

UPI ऐप से ऐसे पता करें कॉलर का नाम

अगर आपके फोन में PhonePe, Google Pay, Paytm या कोई अन्य UPI ऐप है, तो आप उसी से अनजान कॉलर का नाम जान सकते हैं।
इसके लिए UPI ऐप खोलें और पेमेंट या ट्रांसफर ऑप्शन में जाएं। वहां उस अनजान मोबाइल नंबर को डालें, जिससे कॉल आई है। जैसे ही आप नंबर दर्ज करेंगे, स्क्रीन पर उस नंबर से जुड़े व्यक्ति का नाम दिखाई देने लगेगा।

क्यों UPI से मिलती है ज्यादा सटीक जानकारी

Truecaller पर यूजर्स को अपना नाम एडिट करने का विकल्प मिलता है, इसलिए कई बार गलत या अधूरी जानकारी दिखती है। वहीं UPI ऐप में नाम बैंकिंग रिकॉर्ड से जुड़ा होता है, इसलिए यहां मिलने वाली जानकारी आमतौर पर ज्यादा सटीक और भरोसेमंद मानी जाती है।

Telegram से भी जान सकते हैं अनजान नंबर की पहचान

अगर आप UPI ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो Telegram भी एक दूसरा ऑप्शन है।
इसके लिए Telegram ऐप खोलें और सर्च में Truecallerjs_bot टाइप करें। इसके बाद अनजान नंबर दर्ज करें। कुछ ही पलों में आपको कॉल करने वाले से जुड़ी जानकारी स्क्रीन पर मिल जाएगी।

इन आसान तरीकों की मदद से अब आप बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के यह जान सकते हैं कि आखिर अनजान नंबर से आपको कॉल कौन कर रहा है।