Bihar Election 2025 | सरकारी मंथन | सबसे तेज LIVE Result देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Bihar Election Result LIVE: बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। अबतक के रुझान में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनती दिख रही है। NDA 193 सीटों पर और महागठबंधन 57 सीटों पर आगे चल रही है। रुझानों में JDU सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है। जदयू 73 सीटों पर लीड कर रही है।

सभी मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इस बार बिहार चुनाव पहले फेज मे 65% और 68.76 ‌वोटिंग हुई। ये रिकॉर्ड मतदान रहा। जो 2020 विधानसभा चुनाव से करीब 10% ज्यादा रहा।

बिहार में विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच चल रही है। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। राज्‍य के 38 जिलों में 46 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Election LIVE Result 

1-NDA – 195
2-महागठबंधन – 43
Party Wise Results
Party Won Leading Total
Bharatiya Janata Party – BJP 0 85 85
Janata Dal (United) – JD(U) 0 78 78
Rashtriya Janata Dal – RJD 0 32 32
Lok Janshakti Party (Ram Vilas) – LJPRV 0 21 21
Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) – CPI(ML)(L) 0 6 6
Indian National Congress – INC 0 5 5
Hindustani Awam Morcha (Secular) – HAMS 0 5 5
Rashtriya Lok Morcha – RSHTLKM 0 4 4
All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen – AIMIM 0 4 4
Communist Party of India (Marxist) – CPI(M) 0 1 1
Communist Party of India – CPI 0 1 1
Bahujan Samaj Party – BSP 0 1 1
Total 0 243 243

OTHER-

बिहार में विधानसभा चुनाव की निगरानी के लिए 243 चुनाव अधिकारी तैनात किए गए हैं। उनकी सहायता के लिए 243 मतगणना पर्यवेक्षक तैनात हैं। चुनाव लड़ रहे उम्‍मीदवार और उनके अधिकृत एजेंट भी मतगणना केन्‍द्रों में मौजूद हैं। उम्‍मीदवारों ने निष्‍पक्ष और पारदर्शी मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए 18 हजार से अधिक एजेंट नियुक्‍त किए हैं।

सुचारू मतगणना सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए राज्य भर में पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल -सीएपीएफ और बिहार पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। राज्य के बाहर से सुरक्षा कर्मियों की 106 कंपनियाँ भी तैनात की गई हैं। मतगणना केंद्रों पर दो-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। भीतरी स्तर पर सीएपीएफ और बाहरी स्तर पर राज्य पुलिस तैनात की गई है। इसके अलावा, चौबीसों घंटे सीसीटीवी निगरानी और अन्य सुरक्षा प्रावधान भी किए गए हैं।

आधिकारिक परिणाम भारत निर्वाचन आयोग के परिणाम पोर्टल – https://results.eci.gov.in पर उपलब्ध होंगे। आयोग ने जनता और मीडिया को सटीक और सत्यापित अपडेट के लिए केवल आधिकारिक ईसीआई पोर्टल पर ही भरोसा करने की सलाह दी है और अनौपचारिक स्रोतों से गलत सूचना के प्रति आगाह किया है। टीवी चैनलों और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी रिपोर्टिंग में सटीकता सुनिश्चित करने के लिए आगाह किया गया है।

शुरूआती रुझान के अनुसार एनडीए 75, महागठबंधन 55 और जनसुराज पार्टी 6 सीट पर आगे चल रही है।  बिहार में 243 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान हुआ था। इस बार 67 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। यह वर्ष 1951 के बाद से मतदान का सर्वोच्‍च आंकड़ा है।  258 महिलाओं सहित कुल दो हजार 616 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।