Bihar Vidhansabha Election 2025 | Sarkari Manthan:- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। आज दोपहर 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। साल 2020 के विधानसभा चुनाव के तुलना में दोपहर 1 बजे तक करीब 5 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है। गोपालगंज जिले में सबसे अधिक 46.73 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।

इसके अलावा लखीसराय में 46.37 फीसदी और बेगुसराय में 46.02 मतदान हुआ है। साथ ही भोजपुर में 41.15, बक्सर में 41.10, दरभंगा में 39.35, खगड़िया में 42.94, मधेपुरा में 44.16, मुंगेर में 41.47, मुजफ्फरपुर में 45.41, नालंदा में 41.87, पटना में 37.72, सहरसा में 44.20, समस्तीपुर में 43.03, सारण में 43.06, शेखपुरा में 41.23, सीवान में 41.20 और वैशाली में 42.60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। हालाँकि, सुरक्षा कारणों से सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 केंद्रों पर मतदान शाम 5 बजे समाप्त होगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine