बिहार चुनाव 2025: लीची थीम पर बना मुजफ्फरपुर का मतदान केंद्र, बन रहा आकर्षण का केंद्र

Bihar Vidhan Sabha Election 2025। Sarkari Manthan:- बिहार के मुजफ्फरपुर के मतदान केन्द्र पहली बार लीची थीम पर तैयार किए गए हैं। लीची इस शहर को अंतरराष्ट्रीय पहचान देती है। इस मतदान केन्द्र का फिलीपींस से आये विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने जायजा लिया। मुजफ्फरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 11 मॉडल बूथ बनाए गए हैं, जिनमें पांच-पांच बूथों के प्रबंधन की जिम्मेदारी महिला, युवा अधिकारी और कर्मी संभाल रहे हैं। विदेशी प्रतिनिधिमंडल के साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 18 जिलों की 121 सीटों पर पर वोटिंग हो रही है।

फिलीपींस से आये विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने मतदान केन्द्र का जायजा लिया.
मुजफ्फरपुर के मतदान केन्द्र पर वोट डालती माहिलाए.