बुलंदशहर। जिले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जानीपुर चंदौसा गांव के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार, कार सवार सभी लोग बदायूं के सहसवान थाना क्षेत्र के गांव हमूपुर चमनपुरा के रहने वाले थे। वे एक शादी समारोह में शामिल होकर दिल्ली लौट रहे थे। तभी कार पुलिया से टकराकर पलट गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गई।
दमकल और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और घायलों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से झुलसी युवती को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की प्रारंभिक वजह चालक को झपकी आना बताई जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine