कोच्चि। मस्कट से मंगलवार को कोच्चि पहुंचे और दिल्ली के लिए रवाना हुए इंडिगो विमान में बम रखे होने की धमकी से हड़कंप मच गया। कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) के मुताबिक, इंडिगो की उड़ान के बारे में आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी मिली थी। इसके बाद विमान को नागपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा।
इंडिगो की यह उड़ान 157 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों के साथ सुबह 9:31 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। धमकी मिलते ही ‘बम खतरा आकलन समिति’ (बीटीएसी) की बैठक हुई और इसे ‘‘विशिष्ट’’ खतरा घोषित किया गया। विमान की सुरक्षा जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद इसे दिल्ली रवाना किया जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine