लखनऊ। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के अमौसी इंडस्ट्रियल इलाके में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग एक तेल से भरे टैंकर में लगी, जिसने देखते ही देखते पास में खड़े दो अन्य टैंकरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। तेज गर्मी को आग लगने की संभावित वजह बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही टैंकर चालकों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद चालकों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अन्य टैंकरों को तुरंत वहां से हटा दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक दो टैंकर पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे। फायर ब्रिगेड कर्मियों और टैंकर चालकों की तत्परता से अन्य टैंकरों को सुरक्षित बचा लिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine