लखनऊ । भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मंडल में 13 जून तक आयोजित होने वाले 5 दिवसीय राष्ट्रव्यापी कृषि ऋण जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय में किया गया।
मुख्य महाप्रबंधक, लखनऊ मंडल दीपक कुमार दे के मार्गदर्शन में अनिल कुमार, (महाप्रबंधक, नेटवर्क 1), राजीव कुमार (महाप्रबंधक, नेटवर्क 2), कौशलेन्द्र कुमार (महाप्रबंधक, नेटवर्क 3), गुरप्रीत कौर (उपमहाप्रबंधक, कृषि), धीरज कुमार (उप महाप्रबंधक व्यापार एवं परिचालन, लखनऊ पश्चिम) और राघवेन्द्र कुमार (उप महाप्रबंधक व्यापार एवं परिचालन, लखनऊ पूर्व) ने दो डिजिटल/ ऑडियो वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अभियान का उद्देश्य किसानों को कृषि उत्पादों की समुचित जानकारी प्रदान करना और किसान क्रेडिट कार्ड के समय पर नवीकरण के लिए प्रोत्साहित करना है। साथ ही, सरकारी योजनाओं और बैंक द्वारा उपलब्ध ऋण सुविधाओं की जानकारी भी किसानों को दी जाएगी। अधिकारियों ने बैंक के ‘जानो, समझो, बढ़ो’ कार्यक्रम के अंतर्गत सभी किसानों से अपील की है कि इस जागरूकता सप्ताह का पूरा लाभ उठाएँ।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					