भदोही। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग, उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे ज़ईम बेग उर्फ सैफी को नौकरानी आत्महत्या मामले में जमानत दे दी है।
यह मामला 9 सितंबर 2024 का है, जब विधायक के घर काम करने वाली नौकरानी नाजिया ने उनके घर की तीसरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद भदोही थाने में जाहिद बेग और उनकी पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई थी।
अदालत में पेश हुई रिपोर्ट के अनुसार, नाजिया काम के बोझ से परेशान थी। घटना के तुरंत बाद सीमा बेग ने नाजिया की दादी को सूचना दी और फिर उसके पिता ने पुलिस को खबर दी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
अदालत ने यह भी माना कि पूछताछ के दौरान नाजिया के परिवार ने किसी तरह का सीधा आरोप नहीं लगाया। वहीं, घर में काम करने वाली एक अन्य लड़की मोनी ने बताया कि कभी-कभी नाजिया को डांट पड़ती थी, लेकिन इसे आत्महत्या के लिए उकसाना नहीं कहा जा सकता। इन सभी तथ्यों को देखते हुए कोर्ट ने तीनों को जमानत दे दी।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					