- मंत्री एके शर्मा ने 179.75 लाख रुपए की लागत से नगर पंचायत बेलसर के नवनिर्मित कार्यालय भवन तथा 179.75 लाख रुपए की लागत से नगर पंचायत तरबगंज के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण किया
लखनऊ/गोण्डा। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा अपने एक दिवसीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग़ करने के लिए शनिवार को गोंडा जनपद पहुंचे। वहां पर उन्होंने 179.75 लाख रुपए की लागत से नगर पंचायत बेलसर के नवनिर्मित कार्यालय भवन तथा 179.75 लाख रुपए की लागत से नगर पंचायत तरबगंज के नवनिर्मित कार्यालय भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया और तरबगंज स्थित जनसहयोग केंद्र पर गोण्डा जिले की नगरीय निकायों के विकास कार्यों हेतु 50 करोड रुपए की लागत के 180 कार्यों का बटन दबाकर लोकार्पण एवं शिलान्यास किय तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी।
इसमें नगर पालिका परिषद नवाबगंज में 2 करोड़ के 18 कार्य, नगर पालिका परिषद कर्नलगंज में 7 करोड़ के 16 कार्य, नगर पालिका परिषद गोण्डा में 50 लाख रुपए के 10 कार्य, नगर पंचायत धानेपुर में 13 करोड़ के 52 कार्य, नगर पंचायत तरबगंज में 09 करोड़ के 28 कार्य, नगर पंचायत बेलसर में 11 करोड़ के 32 कार्य, नगर पंचायत परसपुर में 03 करोड़ के 7 कार्य, नगर पंचायत मनकापुर में 02 करोड़ के 06 कार्य, नगर पंचायत कटरा में 01 करोड़ के 04 कार्य, नगर पंचायत खरगपुर में 02 करोड़ के 07 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में आजादी के 75 वर्षों में जो कार्य नहीं हुए थे वह सब कार्य कराए जा रहे है। प्रदेश की सभी 762 नगरीय निकायों में नागरिकों की सुविधाओं के दृष्टिगत करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए जा रहे है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है। भारत विकसित देश बने हम सभी इस कार्य में लगे हुए हैं और समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे व्यक्ति को भी सभी आवश्यक सुविधाए सुलभ कराई जा रही है।