श्रीनगर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर स्थित बादामी बाग छावनी में सेना के जवानों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “पाकिस्तान ने भारत को धोखा दिया है। आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पूरी तरह अडिग है और अब आतंकवादी हमले को युद्ध माना जाएगा। उन्होंने यह भी दो टूक कहा कि पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर ही होगी।
हाल ही में हुए पहलगाम हमले का उल्लेख करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, जिस तरह से हमारे वीर जवानों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से उसका जवाब दिया, वह सराहनीय है। पाकिस्तान का स्वभाव ऐसा है कि वह जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन लग जाती है।
रक्षा मंत्री ने पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और घायल सैनिकों की वीरता की सराहना करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा, मैं उन सभी सैनिकों को नमन करता हूं जिन्होंने आतंकवाद से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।
राजनाथ सिंह के इस बयान ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब आतंकवाद के प्रति किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरतेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine