लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकभवन में गुरुवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में इन 10 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी मिली है। इस बैठक में जनकल्याण और विकास से जुड़े एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इसके अलावा शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव भी आज होने वाली बैठक में पास हो गया है ।
वही,आज होने वाली कैबिनेट बैठक में भवन निर्माण को और अधिक व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए भवन निर्माण उपविधि 2025 को मंजूरी दी गयी है। यह उपविधि निर्माण क्षेत्र में गुणवत्ता और नियमों का पालन सुनिश्चित करेगी। इसके अलावा अमृत योजना के तहत शहरी निकायों के लिए अंश बंटवारे पर निर्णय लिया गया है । यह कदम शहरी बुनियादी ढांचे और सेवाओं के विकास को गति देगा।
इन 10 प्रस्ताव को मिली मंजूरी
•ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर कैबिनेट द्वारा अभिनन्दन प्रस्ताव को मंजूरी।
•कृषि विभाग- उत्तरप्रदेश में सीड पार्क स्थापित करने को मंजूरी,यह सीड पार्क भारत रत्न पूर्व पीएम चौ.चरण सिंह जी के नाम पर होगा,लखनऊ में 130.63 एकड़ भूमि पर 251 करोड़ 70 लाख के व्यय से स्थापित होगा।
•नगर विकास विभाग:-
अमृत योजना अंतर्गत निकायों के निकाय अंश को घटाने के प्रस्ताव को मंजूरी
अमृत योजना 1 में 7 निकायों के 90 करोड़ धनराशि के निकाय अंश को माफ किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति।
•पशुधन व दुग्ध विकास विभाग:
उत्तरप्रदेश दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पाद प्रोत्साहन नीति 2022 में संशोधन को मंजूरी।
प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा,नई दुग्ध प्रसंस्करण यूनिट स्थापना में पूंजीगत अनुदान 35% किया जाएगा।
#UPCM @myogiadityanath की अध्यक्षता में आज लोक भवन, लखनऊ में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं जनकल्याण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।#UPCabinet pic.twitter.com/Wi7n5eVOxk
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 15, 2025
•औद्योगिक विकास विभाग:
मेसर्स RCCPL रायबरेली को सब्सिडी में सुधार करने के प्रस्ताव को मंजूरी।
जेके सीमेंट प्रयागराज 450.92 करोड़,मून बेवरेज लिमिटेड हापुड़ 469.61 करोड़,सिल्वर पल्प एंड पेपर मिल मुजफ्फरनगर 403.88 करोड़, ग्लोबल स्पिलट्स लिमिटेड लखीमपुर 399.74 करोड़, चांदपुर इंटरप्राइजेज 273.9 करोड़ को एलओसी दिए जाने को मंजूरी।
•ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सभाओं के बैठकों आदि में होने वाले व्ययों के फंड को प्रोत्साहित करने की नीति को मंजूरी।
•पंचायतीराज विभाग- पंचायत उत्सव भवन के नामकरण प्रस्ताव को मंजूरी ।
•नागरिक उड्डयन विभाग- निदेशालय में संविदा पर कार्यरत कार्मिकों के पारिश्रमिक के पुनर्निधारण प्रस्ताव को मंजूरी,कार्मिकों में (पायलट,को पायलट,इंजीनियर,एयरोनॉटिकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के कार्मिकों व तकनीकी गैर तकनीकी स्टाफ )को सातवें वेतन आयोग दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine