बीकानेर में फटा गैस सिलेंडर, 9 लोगों की मौत, सात अन्य घायल,भजनलाल, गहलोत सहित कई नेताओं ने जताया दुख

बीकानेर में फटा गैस सिलेंडर, 9 लोगों की मौत, सात अन्य घायल,भजनलाल, गहलोत सहित कई नेताओं ने जताया दुख

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने से नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार सुबह सिटी कोतवाली थाने के पास मदान मार्केट के एक भवन में अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जिससे भवन की छत ढह गईं एवं दुकानों में कार्यरत कर्मचारी मलबे में दब गये।

विस्फोट से आग भी लग गई। हादस में 10 घायलों को मलबे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया जिनमें दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मलबे से शाम को एक और शव निकाला गया। पुलिस ने बताया कि कल सचिन सोनी, मोहम्मद असलम और सलमान बंगाली की मौत हुई। वहीं गुरुवार को अस्पताल में एक और घायल ने दम तोड़ दिया जबकि मलबे से पांच शव और निकाले गये।

पुलिस ने बताया कि इनकी शिनाख्त किशन पुत्र पूनम, किशन पुत्र भंवर, रामस्वरूप, असलम, लालचंद और अयान के रूप में हुई है। विस्फोट से भवन में 21 दुकानें नष्ट हो गयी। आग लग जाने से दुकानों में कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्लास्टिक की सामग्री जलकर राख हो गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने बीकानेर में हुए गैस सिलेंडर हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया हैं।