मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोज
लखनऊ। विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 के अवसर पर “हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट”, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Dr. RMLIMS), लखनऊ के दंत चिकित्सा विभाग, सामुदायिक चिकित्सा विभाग तथा इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन के संयुक्त तत्वावधान में शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र (UHTC), उजरियाव, गोमती नगर में “Maternal and Newborn Health: Healthy Beginnings, Hopeful Futures” विषयक सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. सी. एम. सिंह, निदेशक, RMLIMS ने कहा कि, “एक स्वस्थ समाज की नींव माताओं और नवजातों के अच्छे स्वास्थ्य पर टिकी होती है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक गर्भवती महिला और नवजात को समुचित पोषण, देखभाल और स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. डॉ. एस. डी. कंदपाल, विभागाध्यक्ष, सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने किया। उन्होंने WHO द्वारा निर्धारित 2025 की थीम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, “यह दिवस माताओं और नवजातों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की आवश्यकता को रेखांकित करता है।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतू सिंह ने मातृत्व के बाद शरीर में होने वाले बदलावों और आवश्यक पोषण की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “नयी माँ को शारीरिक और मानसिक रूप से सहयोग की जरूरत होती है, जिससे वह स्वस्थ जीवन में वापसी कर सके।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दीप्ति ने नवजात शिशु की देखभाल पर बल देते हुए बताया, “स्तनपान, समय पर टीकाकरण और सुरक्षित नींद की स्थिति नवजात के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
परिवार नियोजन पर प्रकाश डालते हुए डॉ. शिखा श्रीवास्तव ने कहा, “परिवार नियोजन न केवल स्वास्थ्य सुधार का साधन है, बल्कि यह परिवार की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को भी सशक्त बनाता है।
दंत चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. शैली महाजन ने नवजातों में मौखिक स्वास्थ्य की शुरुआत पर जोर देते हुए कहा कि, “मसूड़ों की सफाई और शुरुआती ब्रशिंग की आदत बच्चों को दांतों की समस्याओं से बचा सकती है।
स्तन कैंसर जागरूकता पर डॉ. काकोली बोर्कोतोकि (जपाइगो संस्था) ने महिलाओं को नियमित जांच व आत्म-परीक्षण के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एमबीबीएस इंटर्न्स और डॉक्टरों की टीम ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विषय पर जानकारी दी। अंत में डॉ. मनीष कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ. रूपल अग्रवाल (हेल्प यू ट्रस्ट), डॉ. पद्मजा रानी (UHTC), डॉ. विकास जयंत, डॉ. ऋषभ गुप्ता, डॉ. कार्तिकेय द्विवेदी, डॉ. दीक्षा अवस्थी, तथा हेल्प यू ट्रस्ट के स्वयंसेवकों सहित करीब 50 महिला लाभार्थी उपस्थित रहीं। अतिथियों को स्मृति चिन्ह व पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया तथा महिलाओं को हेल्थ किट वितरित की गयी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine