संभल। यूपी के संभल जिले की एक अदालत ने शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर मामले की सुनवाई की अगली तारीख 28 अप्रैल नियत की है। यह सुनवाई हिंदू पक्ष द्वारा 19 नवंबर 2023 को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में दायर की गई उस याचिका पर की जाएगी जिसमें उसने दावा किया है कि संभल के कोट गर्वी में शाही जामा मस्जिद जहां स्थित है वहां पहले कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था।
यह मामला सिविल जज (सीनियर डिवीजन) आदित्य सिंह के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने अगली सुनवाई की तारीख 28 अप्रैल निर्धारित की है। हिंदू पक्ष के वकील गोपाल शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, आज अदालत में सुनवाई हुई। अगली तारीख 28 अप्रैल तय की गई है। मस्जिद पक्ष के वकील को आज अपना लिखित बयान दाखिल करना था, लेकिन उन्होंने अभी तक इसे जमा नहीं किया है।
हमने अदालत से अपील की है कि उन्हें अपना लिखित बयान दाखिल करने का कोई और मौका न दिया जाए। शाही जामा मस्जिद प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष जफर अली ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त हुआ है। इसलिए आज अदालत ने 28 अप्रैल की तारीख दी है। अदालत में जवाब दाखिल न करने के सवाल पर अली ने कहा कि अभी सर्वे रिपोर्ट नहीं खुली है। उन्होंने कहा, जब रिपोर्ट खुलेगी, तभी हम अपना पक्ष रखेंगे।