lucknow। उत्तर प्रदेश टीम ने 10वीं राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डांस चैपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया और ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीत ली। इस प्रतियोगिता का आयोजन 4-5 जनवरी 2025 को शिरडी (महाराष्ट्र) में हुआ। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 33 पदक जीते, जिनमें 25 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं।
इस मौके पर बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की संरक्षक रचना गोविल ने कहा कि भारत का डांस पारंपरिक विरासत का अहम हिस्सा है, और इसे अधिक प्रमोट करना चाहिए, जिससे बच्चे न केवल अपनी संस्कृति को जान सकें, बल्कि स्वस्थ और फिट भी रह सकें।
एसोसिएशन के सीईओ केवी पंत ने बताया कि यह खेल 20 राज्यों में खेला जा रहा है, और सरकार के समर्थन से खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।
पदक विजेताओं में कई युवा प्रतिभाएं शामिल हैं, जिनमें उदिशा, मनीष त्रिपाठी, अदिति आनंद, वर्षा मिश्रा, दीपांशी भृगुदीप, रिया मौर्या, योग्या वर्मा, शांभवी अग्रवाल, गौरवी बंसल, मिहिर राज गुप्ता, शिक्षा अग्रवाल, नैमिष गुप्ता, शिव वर्मा, शिवान्या श्रीवास्तव, रिद्धिमा जैन, तनिष्क बंसल, वैष्णवी पांडे, अक्ष सविता, आशिका अवस्थी, अवजीत वैश, और एकांश गुप्ता शामिल हैं।