AAP को बड़ी राहत, सुप्रीमकोर्ट ने संजय सिंह को दी जमानत

नयी दिल्ली Iआम आदमी पार्टी को झटकों के इस दौर में बड़ी राहत हाथ लगी हैI जानकारी सामने आ रही है कि आप सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है और उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया गया हैI ऐसे में संजय सिंह अब जेल से बाहर आ सकेंगेI जानकारी हो कि इन्हें भी शराब घोटाला मामले में ही गिरफ्तार किया गया थाI

अक्टूबर 2023 में संजय सिंह को ईडी की टीम ने गिरफ्तार किया थाI अब चूंकि उनके लिए यह राहत भरी खबर सामने आ रही है तो उम्मीद जताई जा रही है कि आज देर शाम या कल सुबह तक इनकी रिहाई हो जाएगीI


13 अक्टूबर को जेल, 2 अप्रैल को बेल
जानकारी हो कि साल 2023 के 13 अक्टूबर को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था. तब से वह कथित दिल्ली शराब घोटाला में हुए मनी लौंडरिंग केस में अंदर थेI अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है और उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया गया हैI जानकारी यह भी हो कि जब वह जेल से बाहर आएंगे तो राजनीतिक गतिविधियों में भाग ले सकेंगे. हालांकि, SC ने कहा है कि जमानत की शर्ते निचली अदालत तय करेगीI


ईडी ने जमानत का विरोध नहीं किया
इधर प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से भी मिली जमानत का विरोध नहीं किया हैI वहीं, मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह की मां राधिका सिंह ने कहा है कि मेरा निर्दोष बेटा घर आएगा. वहीं, राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, शेर ज्यादा दिन कैद में नहीं रह सकते’I