प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के किरदारों से जो डायलॉग्स बुलवाए, उसे लेकर फिल्म लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रही है।
आदिपुरुष को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। आपको बता दें कि फिल्म के डायलॉग्स के राइटर मनोज मुंतशिर को इलाहबाद होई कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आदिपुरुष के राइटर मनोज मुंतिशर को निर्देश दिया है। उन्होंने इस मामले में मनोज को पक्षकार बनने और नोटिस जारी कर एक हफ्ते के भीतर जवाब देने के लिए भी कहा है।
यह भी पढ़ें: ‘मैं पर्सनली बात कर सकता था लेकिन…’, धमेंद्र ने पोते की शादी में शामिल ना होने पर हेमा के लिए कही ये बात
आपको बता दें कि हाई कोर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने को लेकर याचिका दायर की गई थी। इसी याचिका को संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को नोटिस जारी पेश होने को कहा है। हाई कोर्ट ने केंद्र से यह भी पूछा है कि सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 के तहत क्या कार्रवाई की जा सकती है। अब इस मामले में अगली सुनवाई बुधवार को है।