बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धमेंद्र के पोते करण देओल की शादी हाल ही में संपन्न हुई है। करण की शादी में हिंदी सिनेमा की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की लेकिन इस शादी में धमेंद्र की पत्नी हेमामालिनी और उनकी दोनों बेटियां और दामाद शामिल नहीं हुए।
वहीं शादी के इतने दिनों बाद धमेंद्र ने अब अपनी एक्ट्रेस और सांसद पत्नी हेमामालिनी बेटी ईशा देओल और अहाना देओल के पोते करण देओल की शादी में शामिल नहीं होने पर एक इमोशनल और पछतावे से भरी पोस्ट लिखी है जिसने सभी फैंस को हैरान कर दिया है।
धमेंद्र की दूसरी पत्नी हैं हेमा, दिग्गज एक्टर छह बच्चों के पिता हैं
बता दें धर्मेंद्र की दो पत्नियां और कुल छह बच्चे हैं। धमेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी और उनसे उनके बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और बेटियां अजिता और विजेता हैं। उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से उनकी बेटी ईशा और अहाना हैं। अभी चंद दिन पहले ही सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल जो कि धमेंद्र के पोते हैं उनकी की शादी दृशा आचार्य से हुई।
आखिर हेमामालिनी और उनकी बेटियां क्यों नहीं हुए शादी में शामिल?
करण की शादी में देओल परिवार के सभी लोग शामिल हुए लेकिन हेमा और उनकी बेटियां नहीं आईं। उनके शादी में ना आने पर लोग जानना चाह रहे थे कि आखिर वो क्या वजह थी कि शादी में हेमामानलिनी और उनकी दोनों बेटियों ने घर की ही शादी में शामिल ना होने का निर्णय किया?
धमेंद्र ने बेटी के साथ अपनी फोटो शेयर की
धर्मेंद्र ने अपनी बड़ी बेटी ईशा के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अपनी दोनों बेटियों और दामादों और हेमामालिनी को एड्रेस करते हुए पोस्ट लिखी। धमेंद्र के पछतावे से भरी इस पोस्ट ने फैंस को परेशान कर दिया है।
धमेंद्र ने लिखा-मैं पर्सनली…
धमेंद्र ने अपनी पोस्ट में लिखा ईशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चे… मैं तख्तानी और वोहरा आप सभी को बहुत प्यार करता हूं और मैं दिल से आप सभी का सम्मान करता हूं… उम्र और बीमारी मुझ पर हावी हो रही है, उम्र का तकाजा था जो मैं आपसे सब से पर्सनली बात नहीं कर पाया। ……..लेकिन…’
यह भी पढ़ें: फिल्म ’72 हूरें’ के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने पास करने से किया इनकार, मेकर्स ने भी सुनाया अपना फैसला
दामाद ने किया ये रिप्लाई
धमेंद्र के इस मैसेज पर जहां उनके फैंस इमोशनल हो रहे हैं वहीं उनके दामाद भरत ने रिएक्शन देते हुए लिखा है लव यू पापा।