एनसीपी प्रमुख शरद पवार को धमकी मिली है. बेटी सुप्रिया सुले ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर पवार साहब के लिए एक मैसेज मिला. उन्हें एक वेबसाइट के माध्यम से धमकी दी गई है.इसलिए, मैं न्याय की मांग करते हुए पुलिस के पास आई हूं. मैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह करती हूं. इस तरह की हरकतें निचले स्तर की राजनीति हैं और यह होनी चाहिए.

सुप्रिया सुले ने कहा कि उनके पिता को धमकी मिली है कि उनका दाभोलकर जैसा हाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर शरद पवार को किसी तरह का नुकसान होता है इसका जिम्मेदार गृह मंत्रालय होगा. उन्होंने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ पर स्मृति ईरानी का पलटवार, केंद्रीय मंत्री ने पूछा- कैसा ये इश्क है?
वहीं, उद्धव ठाकरे गुट के विधायक सुनील राउत ने कहा कि सांसद संजय राउत और मुझे कल से जान से मारने के फोन आ रहे हैं और सुबह मीडिया से बात नहीं करने के लिए कहा गया है.मुंबई पुलिस आयुक्त और राज्य के गृह मंत्री को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine