पहले पर्सनल लाइफ को लेकर विवाद और अब नवाजुद्दीन दूसरी मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. नवाज पर बंगाली समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगे हैं. इस मामले में नवाज अकेले नहीं हैं. उनके साथ कोको कोला के भारतीय डिविजन के सीईओ भी शामिल हैं. इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. दरअसल नावज ने स्प्राइट का एक ऐड शूट किया था. इसके हिंदी वर्जन में तो कोई गड़बड़ नहीं थी लेकिन इसके बंगाली वर्जन में आपत्ति जताई गई है. कोलकाता के एक वकील ने इस पर ऐतराज जताया. बता दें कि यह ऐड कोल्ड ड्रिंक के नए कैंपेन का हिस्सा है. यह कस्टमर को क्यूआर कोड स्कैन करने और चुटकुले सुनने के बारे में बता रहा है. इसके बंगाली वर्जन पर मामला गर्माया है.
बंगाली ना समझने की वजह से हुई चूक!
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक कलकत्ता हाईकोर्ट के वकीन दिब्यान बनर्जी ने शिकायत दर्ज की है. उन्होंने अदालत में बताया, ‘कोका कोला ने अपने प्रॉडक्ट स्प्राइट के लिए जो ऐड बनाया उसके हिंदी वर्जन में कोई समस्या नहीं है. हमें बस टीवी चैनल और वेबसाइट पर चल रही बंगाली डबिंग से परेशानी है. इसमें नवाज एक चुटकुले पर हंस रहे हैं जिसमें कहा गया है, ‘शोजा अंगुले घी न उठले, बंगाली खाली पेटे घूमिए पोरे’. इसका मतलब है कि बंगालियों को अगर कुछ नहीं मिलता तो वे भूखे ही सो जाते हैं. हमें लगता है कि इससे बंगाली समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं. हम चाहते हैं कि भविष्य में इस तरह की ओछी हरकतों और नौटंकी को बढ़ावा ना दिया जाए.’
यह भी पढ़ें: ‘अरे ट्विटर मालिक भैया’… एलोन मस्क से हाथ जोड़कर क्या बोले अमिताभ बच्चन
क्या निकला नतीजे?
बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद इस ऐड के बंगाली वर्जन को हटा दिया गया है और स्प्राइट इंडिया ने इस पर खेद भी जताया है. उन्होंने अपने जारी किए गए नोट में कहा कि वे बंगाली भाषा का सम्मान करते हैं.