हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का खास महत्व है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन दान, पुण्य और तप करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. इस दिन सोना खरीदना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. इस दिन सोना खरीदने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. बता दें, अक्षय तृतीया के दिन कई शुभ संयोग बन रहा है, इस दिन सोना खरीदने का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त के बारे में बताएंगे, कि आप किस समय सोना खरीद सकते हैं.

जानें कब है अक्षय तृतीया
अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस बार अक्षय तृतीया दिनांक 22 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 23 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक है. इसलिए अक्षय तृतीया दिनांक 22 अप्रैल को ही मनाई जाएगी. वहीं इस दिन गुरु बृहस्पति मेष राशि में गोचर करेंगे. जिससे ये दिन और शुभ माना जा रहा है. जो बेहद फलदाई साबित होगा.
जानें क्या है सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया दिनांक 22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 23 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक पूरा दिन शुभ मुहूर्त है. इस शुभ योग में आप सोना चांदी खरीद सकते हैं. इस मुहूर्त में सोना खरदीने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा आपेक ऊपर बनी रहेगी.
अक्षय तृतीया के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त कब है
अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त – सुबह 07 बजकर 49 से लेकर दोपहर 12 बजकर 20 तक है. पूजा की कुल अवधि 4 घंटे 31 मिनट होगी.
जानें क्या है पूजन विधि
इस दिन सुबह स्नान करने के बाद पीले वस्त्र पहनें. फिर भगवान विष्णु को गंगाजल से शुद्ध करके तुलसी, पीले फूल की माला पहनाएं. फिर धूप-अगरबत्ती और जलाकर भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें. उनसे संबंधित पाठ पढ़ने के बाद विष्णु जी की आरती करें. इस दिन गरीबों का खाना खिलाएं और दान अवश्य करें.
यह भी पढ़ें: अतीक अहमद के बेटे असद को दिल्ली में पनाह देने पर तीन लोग गिरफ्तार
अक्षय तृतीया महत्व
इस दिन कोई भी शुभ काम किए जा सकते हैं. इस दिन गंगा स्नान करने का काफी खास महत्व है. इस दिन पितृ श्राद्ध करने करने का विशेष विधि-विधान है. अक्षय तृतीया के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराएं. इससे आपको सभी काम में सफलता मिलेगी, साथ ही धन वृद्धि भी होगी.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine