अतीक अहमद के बेटे असद को दिल्ली में पनाह देने पर तीन लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने उत्तर प्रदेश में उमेश पाल हत्या मामले में वांछित व्यक्ति असद और गुलाम को पनाह देने वाले तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उमेश पाल 2005 में हुई बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में अहम गवाह था.

अधिकारियों ने बताया कि जावेद, खालिद और जीशान न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं. उन पर उमेश पाल की हत्या के बाद असद की मदद करने और राष्ट्रीय राजधानी में उसे पनाह देने का आरोप है. असद गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद का बेटा है. पुलिस के अनुसार, शस्त्र कानून के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार व्यक्ति अवतार सिंह ने खुलासा किया कि उसने खालिद और जीशान को 10 हथियारों की आपूर्ति की थी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमने तलाश शुरू की और गुप्तचरों को तैनात किया. खुफिया सूचना के आधार पर 28 मार्च को दिल्ली के शेख सराय से खालिद और जीशान को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी में रमजान में वजू के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग, 14 अप्रैल को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान दोनों ने बताया कि उन्होंने उमेश पाल हत्या मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को वांछित असद और गुलाम को पनाह दी थी. उन्होंने कहा कि इसके बाद 31 मार्च को जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने कहा, जावेद ने बताया कि असद और गुलाम ने उमेश पाल की हत्या के बाद भी उससे मुलाकात की थी. तीनों गिरफ्तार आरोपी – जावेद, खालिद, जीशान न्यायिक हिरासत में हैं.