यूपी बोर्ड परीक्षा संपन्न हो चुकी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अब जल्द ही हाईस्कूल और इंटर परीक्षा (UPMSP 10th, 12th Result 2023) का रिजल्ट जारी करेगा। जिसके बाद परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें रोल नंबर व रोल कोड की आवश्यकता होगी।
UP Board Exam 2023: कब से कब तक हुई परीक्षा
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक किया गया। जबकि, 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक सुबह 8 बजे से 1:15 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं उत्तरपुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए प्रदेश में कुल 257 केंद्र बनाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल यूपी बोर्ड रिजल्ट अप्रैल के आखिरी या मई के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। रिजल्ट पर अपडेट आते ही सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: यहां मिल रही दुनिया की सबसे बड़ी गुजिया, एक पीस की कीमत इतने रुपये
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
फिर यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
अब स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 चेक करके डाउनलोड कर सकेंगे।
UP Board Exam Result 2023: लाखों स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में इस साल 31,16,485 और 12वीं परीक्षा में 27,50,913 सहित कुल 58 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि बोर्ड एग्जाम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।