आज दिनांक 5 फरवरी दिन रविवार 20 23 लखनऊ में” आयुर्वेदिक एंड न्यूटीलाइट क्लीनिक” व” श्री साईं उत्कर्ष सेवा संस्थान” द्वारा प्रातकाल 6:00 स्मृति विहार स्वर्ण जयंती पार्क इंदिरा नगर सेक्टर 25 पार्क में जन- स्वास्थ्य सुरक्षा जागरूकता शिविर के तहत मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया.
जिसमें सभी लोगों का निशुल्क टेस्ट- ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, वेट ,ऑक्सीजन, बीएमआई ,बीएमआर, टोटल बॉडी पैरामीटर, एवं इत्यादि और चीजों की जांच की गई व डॉ- प्रीति श्रीवास्तव द्वारा सभी को निशुल्क परामर्श व दवा की सुविधा भी दी गई.
डॉक्टर प्रीति श्रीवास्तव जोकि एक (नेचरोपैथ ,आयुर्वेदाचार्य )न्यूट्रीशनिस्ट , डायबिटीज स्पेशलिस्ट है. व श्री साईं उत्कर्ष सेवा संस्थान के संस्थापक प्रबंधक भी हैं.
डॉक्टर प्रीति श्रीवास्तव विगत कई वर्षों से हर जगह हर शहर में मलिन ग्रामीण बस्ती कस्बे गांव व शहर में लोगों को हेल्प के प्रति जागरूक करती व उनके रोगों दिक्कतों का निदान करती आ रही हैं.
आपका मानना है कि जो लोग हॉस्पिटल का खर्चा वहन करने में असमर्थ हैं और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं हैं उन्हें निशुल्क सुविधाएं प्रदान करना उचित स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना है एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना है जिससे सभी की मदद हो सके.
अपनी बीमारियों रोबो का उचित परामर्श निदान पाकर सभी लोगों को बहुत खुशी हुई. सभी लोगों ने इस कार्यक्रम को बहुत ही सराहा. और आगे भी इसी तरह के शिविर कैंप लगाने के लिए प्रोत्साहित किया. जिससे आगे भी समाज सेवा हो सके.
डॉ- प्रीति श्रीवास्तव जोकि एक समाजसेवी भी हैं .व आयुर्वेदिक एवं नियुक्ति डाइट क्लीनिक भी चलाती हैं. जोकि (इंदिरा नगर शेखर अस्पताल के पास अग्रवाल प्लाजा बिल्डिंग में है)
कोई भी व्यक्ति जो अपने रोगों का उचित प्राकृतिक हर्बल तरीके से अपनी समस्याओं का रोगों का निदान पाना चाहते हैं तो वह मुझे संपर्क कर सकते हैं
व्हाट्सएप नंबर 770 40 73 625 और वेबसाइट—www.nutridiet.co.in पर जहां हर्बल तरीके से रोगों की मुक्ति एवं मेडिसिन एक्यूप्रेशर व हर तरह की थेरेपी इत्यादि बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
शिविर में सभी लोगों का सहयोग बहुत ही सराहनीय है. जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित रहे. डॉ- प्रीति श्रीवास्तव, उषा त्रिपाठी, तनु भार्गव, परी भार्गव, विवेक निगम, एवं मुख्य सहयोगी के रूप में अरुण तोमर (एके तोमर) दिलीप, संदीप श्रीवास्तव, नीरज, रफी, वर्मा जी, आदि लोग मौजूद रहे
यह भी पढ़ें: यहां मिल रही दुनिया की सबसे बड़ी गुजिया, एक पीस की कीमत इतने रुपये
सभी लोगों के सहयोग से शिविर बहुत ही अच्छे तरीके से संपन्न हुआ सभी ने शिविर को बहुत ही सराहा.