हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ती जा रही है। इस बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी बिलासपुर में बने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे। इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दशहरा हिमाचल प्रदेश में मनाएंगे। वह बुधवार को ही कुल्लू के विश्व प्रसिद्ध दशहरा रथ यात्रा में हिस्सा लेंगे। साथ ही उनका बिजली महादेव जाने का कार्यक्रम भी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को कुल्लू में अटल सदन के मंच से अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के शुभारंभ पर निकलने वाली भगवान रघुनाथ जी की रथयात्रा को देखेंगे। यहीं से दवी-देवताओं के दर्शन करेंगे। दशहरा उत्सव में लगभग 332 देवी-देवता भाग लेते हैं। रथ मैदान से यात्रा निकलने में करीब 30 से 40 मिनट का समय लगेगा। प्रधानमंत्री इसके बाद भुंतर के लिए रवाना होंगे। मंच पर देसी घी के साथ सिड्डू का स्वाद चखेंगे।
कनाडा में सालों से निशाने पर भारतीय, हिंसा में ‘खालिस्तान’ एंगल शामिल; विस्तार से पढ़ें
बता दें, लाखों लोगों की परोक्ष भागेदारी वाले इस उत्सव में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। एसपीजी के साथ मिलकर हिमाचल पुलिस और जिला प्रशासन प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर मोर्चा संभाल लिया है। पीएम अब दशहरा उत्सव का नजारा बिना रुकावट देख सकेंगे। इसके बाद पीएम मोदी कुल्लू में बिजली महादेव के दर्शन करने जाएंगे। बता दें प्रधानमंत्री मोदी शिव भक्त हैं और वह देवभूमि हिमाचल व कुल्लू में बिजली महादेव का जिक्र करना नहीं भूलते हैं। 1997 में हिमाचल के प्रदेश प्रभारी रहते हुए उन्होंने करीब 5 किलोमीटर पैदल सफर कर बिजली महादेव के दर्शन किए थे।