भाई ये भारत है, यहां चर्चा में बने रहना है… तो विज्ञापन में आते रहना होगा आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी महाराज जो दिखता है, वही बिकता है। गांव के प्रधान से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक को भी विज्ञापन पसंद है। वो दौर याद कीजिए साल 2014, जब केंद्र में आई मोदी सरकार और कांग्रेस ग़ायब। विज्ञापन के खेल से तो आदमी रंक से राजा बन जाता है। और तो और सत्ता की कुर्सी तक पहुंच सकता है।
इस समय विज्ञापन से जुड़ा एक विवाद चर्चा में है। चर्चा परफ्यूम शॉट के विज्ञापन को लेकर है। परफ्यूम शॉट के विज्ञापन के बढ़ते विवाद को देखते हुए केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब और ट्विटर से इसको तुरंत हटाने के लिए कहा है। विज्ञापन के कंटेंट पर कई लोगों ने आपत्ति जताते हुए इसे रेप कल्चर को बढ़ावा देना बताया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से ट्विटर और यूट्यूब को लिखे पत्र में कहा गया है…
“”यह महिलाओं के लेकर नैतिकता और शिष्टता के हिसाब से हानिकारक’ और डिजिटल मीडिया के गाइडलाइंस का उल्लंघन है।”” बताते चलें कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने परफ्यूम के इस तरह के विज्ञापन को महिलाओं के लिए ‘दुर्भावनापूर्ण’ बताया था।
अब आपको बताते हैं वो कौन सा विज्ञापन है, किस कंपनी का विज्ञापन है, और उस विज्ञापन में क्या है। दरअसल, शॉट नाम के परफ्यूम से जुड़े दो विज्ञापन इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हैं। एक में दिखाया गया है कि लड़के के चार दोस्त कमरे में अचानक घुसते हैं और पूछते हैं कि ‘शॉट मार लगता है, और लड़की के साथ बैठा लड़का जवाब देता है, ‘हां मारा ना’… फिर उन चारों लड़कों में से एक बोलता है, ‘अब हमारी बारी है’…. लड़कों की बातचीत सुनकर वहां बैठी लड़की डर जाती है, क्योंकि उसको लगता है कि रेप होने वाला है। लेकिन फिर लड़के शॉट नाम की परफ्यूम बोतल उठाते हैं।
13 विधायक बने कैबिनेट मंत्री, कल 20 मंत्रियों ने एक साथ दिया था इस्तीफा
इस पर लड़की को खुद को सुरक्षित महसूस करती है। वहीं इसी ब्रांड के विज्ञापान के दूसरे वीडियो में चार लड़के एक स्टोर में लड़की का पीछा करते हैं। लड़की की पीछे खड़े होकर वो आपस में बात करते हैं, ‘हम चार हैं और ये एक, शॉट कौन लेगा….’ ये सुनकर लड़की डर जाती है। फिर पहले वीडियो की तरह इसमें भी एक लड़के ने शॉट नाम का परफ्यूम की बोतल उठाते है। इसके बाद दिखाया जाता है कि लड़की ने सुरक्षित महसूस किया।