राज्यसभा में दंड प्रक्रिया (शनाख्त) विधेयक 2022 पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक सदस्य ने कहा कि क्या आंख में आंख डालकर जवाब दे सकते हो, मैं तो ज़रूर दे सकता हूं अगर कोई आंख में आंख डालकर पूछने की हिम्मत रखता है. अमित शाह ने कहा कि जरूर दे सकता हूं और किसी भी फोरम पर दे सकता हूं क्योंकि मेरे मन में चोर नहीं है. हम वही करते हैं जो हमारी आत्मा कहती है.

अमित शाह ने ये जवाब शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के बयान पर दिया है. संजय राउत ने दंड प्रक्रिया (शनाख्त) विधेयक 2022 पर अपनी बात रखते हुए कहा, “इस बिल का दुरुपयोग नहीं होगा ये आपने आश्वस्त किया है. लेकिन क्या हमारी आंख में आंख डाल कर बोल सकते हैं कि दुरुपयोग नहीं होगा, नहीं हो रहा है.”
केरल से सीपीआई के राज्यसभा सदस्य विनय विश्वम के सवाल के जवाब के दौरान अमित शाह ने कहा, “विनय विश्वम जी ने कहा कि 124-A सरकार लगा रही है. हम 124-A के दुरुपयोग के पक्ष में नहीं है. मगर केरल के सांसद 124-A का मामला क्यों उठा रहे हैं. आप तो लोगों को मार दिए. मेरी पार्टी के 100 लोगों की हत्या राजनीति कारणों से केरल में हुई. पूरी की पूरी जान चली गई है उनकी…मैं ये स्वीकार नहीं कर रहा हूं कि हम 124-A का दुरुपयोग करें. मैं इतना ही कहता हूं कि कम से कम केरल से आए हुए सांसद को ये नहीं उठाना चाहिए.
इस पर केरल के सांसदों ने सवाल किया कि आप एक नाम बताइए तो अमित शाह ने कहा कि ढेर सारे नाम हैं. अमित शाह ने कहा, “इनकी इच्छा है तो इसी सदन के सवाल जवाब में से मेरी नहीं किसी और सरकार ने जो जवाब दिया है वो मैं सदन पर रखने के लिए तैयार हूं…. मैं गैरज़िम्मेदाराना बयान नहीं देता.
अमित शाह ने कहा, “संजय सिंह (आप के राज्यसभा सदस्य) ने कहा कि गुजरात में ये एफआईआर… अरे संजय बाबू…अभी तो आप गुजरात गए हो, मुझे तो मालूम नहीं इनकी पार्टी पर कोई एफआईआर हुई है या नहीं. कुछ करा होगा तो हो भी सकती है. मगर बंगाल चले जाओ जान चली जाएगी. अच्छा है अभी वहां गए नहीं हो.”
‘संविधान मुझे अनुमति देता है…’ : नवरात्र में मीट दुकानों पर बैन के ऐलान पर बोलीं TMC सांसद
अमित शाह ने दावा किया, “मैं 2019 में गया था, मेरे रोड शो पर आग के गोले फेंके गए. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी गए… इनकी गाड़ी को घेर कर उन पर जघन्य हमला किया गया.” इस बयान पर जब हमला होने लगा तो अमित शाह ने कहा कि ये सब रिकॉर्ड पर है. कोर्ट ने संज्ञान लिया है इस पर.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine