पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय को भेजे पत्र में लिखा कि अध्यक्ष ने राज्यपाल के पद का अपमान किया है। विधानसभा में मेरे भाषण का सीधा प्रसारण रोक दिया गया है, जो एक आपात स्थिति है।
राज्यपाल ने किया तगड़ा पलटवार
दरअसल, कुछ दिन पूर्व पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा था कि राज्यपाल विधानसभा के काम में दखल दे रहे हैं। इसके जबाव में राज्यपाल ने विधानसभा को ही सीधा पत्र लिखा है।
पत्र में धनखड़ ने लिखा कि लोकसभा अध्यक्ष को लिखे आपके पत्र ने मुझे आहत किया है। सच्चाई से आगे कुछ भी नहीं हो सकता है। आपका आरोप असंवैधानिक है। बल्कि आपके कार्यकाल में राज्यपाल के पद का बार-बार अपमान किया गया है।
धनखड़ ने अपने पत्र में लिखा कि मेरे विधानसभा में जाने के बाद भी गेट बंद रखा गया था। आपने खुद भी कुछ नहीं किया। मेरा अपमान किया गया है। विधानसभा सत्र शुरू होने के दौरान राज्यपाल के भाषण का सीधा प्रसारित नहीं किया जाएगा। यह आपातकाल जैसा है। हालांकि, राज्य के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के बयान प्रसारित हुए हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय तैराक श्रीहरि नटराजन और साजन प्रकाश ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
धनखड़ ने आगे लिखा कि आपने मीडिया को बताया है कि राजभवन को भेजे गए कई बिल पास नहीं किए गए हैं। यह आरोप भी बेहद दुखद है। क्योंकि राज्यपाल ने कोई काम नहीं छोड़ा है। उन्होंने इस संबंध में दो विधेयक ‘डनलप इंडिया’ और ‘मॉब लिंचिंग की रोकथाम विधेयक’ का का उल्लेख किया।