बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो एक रिश्ते में तो बंधे है, लेकिन उन्होंने कभी भी मीडिया या लोगों के सामने अपने प्यार को नहीं स्वीकारा। इन्ही कलाकारों में शुमार है टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का नाम भी। दिशा और टाइगर पिछले काफी सालों से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में हैं। हालांकि ये दोनों कभी भी अपने रिश्ते को मीडिया के सामने स्वीकार नहीं करते, लेकिन बॉलीवुड में गलियारों में इनके प्यार के चर्चे होते रहते हैं। इन्हें अक्सर एक साथ घूमते हुए देखा जाता है। ये दोनों रिश्ते में हैं अब इस बात पर खुद टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ ने मुहर लगाई है।

टाइगर और दिशा के रिश्ते पर जैकी श्रॉफ का खुलासा
दिशा और टाइगर एक दूसरे के साथ एक रिश्ते में बंधे हुए हैं, इस बात का खुलासा अब खुद टाइगर के पापा जैकी श्रॉफ ने किया है। जैकी श्रॉफ ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में बताया कि टाइगर जब 25 साल के थे तबसे वो रिलेशनशिप में हैं। हालांकि जैकी श्रॉफ ने दिशा का नाम अपने इस इंटरव्यू में नहीं लिया पर उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें पहले इस बात का अंदाजा नहीं था कि वो अपने भविष्य को लेकर क्या सोच रहें हैं।
25 साल की उम्र से कर रहें हैं दिशा को डेट
जैकी श्रॉफ ने अपने इस इंटरव्यू में अपने बेटे के रिश्ते पर खुलासा करते हुए बताया कि, ‘जब मेरा बेटा 25 साल का था वो तबसे डेट कर रहें हैं। वो बहुत अच्छे दोस्त हैं। मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि उन्होंने अपने भविष्य के लिए क्या तय किया है। लेकिन मुझे एक चीज बहुत ही अच्छे से पता है कि टाइगर अपने काम को लेकर बहुत ही ज्यादा फोकस हैं। मेरे लिए उसका काम सबसे पहले आता है। चाहे मां हो, बहन हो या गर्लफ्रेंड उसके लिए काम से अधिक उसके लिए कुछ महत्वपूर्ण नहीं है। वो अपने काम पर पूरा ध्यान केंद्रित करता है जोकि अच्छी बात है।

कृष्णा ने कहा मेरे भाई को सलाह की जरुरत नहीं है
दिशा का रिश्ता टाइगर के परिवार में हर किसी के साथ बहुत अच्छा है। टाइगर के अलावा दिशा उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ से भी काफी करीब हैं। कृष्णा ने अपने भाई के लिए खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं अपने भाई की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखती हूं जितना मैं रख सकती हूं। लेकिन अंततः ये उसकी जिंदगी है। वह युवा है और अपने निर्णय स्वयं ले सकता है। मुझे लगता है उसे पता है कि उसके लिए क्या सही है। वह बहुत ही बुद्धिमान लड़का है। जब तक वह खुश है, जिस भी चीज में वो खुश है उसके लिए मैं भी खुश हूं। मुझे नहीं लगता मुझे अपने भाई को कोई सलाह देने की जरुरत है। वो दिमाग से बहुत तेज है और बहुत सुलझा हुआ है।
टाइगर के परिवार संग दिशा का है अच्छा रिश्ता
टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ दिशा का उनके पूरे परिवार से अच्छा और गहरा रिश्ता है। वो टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ और मां आयशा श्रॉफ के काफी करीब हैं। कृष्णा जब भी कोई तस्वीर पोस्ट करती हैं तो दिशा उस पर कमेंट जरूर करती हैं। हालांकि जैकी श्रॉफ अब तक दिशा और अपने बेटे टाइगर के रिश्ते पर बात करने से बचते आए हैं। लेकिन अब उन्होंने भी इनके रिश्ते पर खुलासा कर दिया है।
यह भी पढ़ें: 261 रनों के लक्ष्य में किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाया एक भी रन, मात्र 2 रन में सिमट गई पूरी टीम
बागी 2 में किया साथ काम
दिशा और टाइगर की जोड़ी को जितना अधिक असल जिंदगी में पसंद किया जाता है, उतना ही उन्हें ऑन-स्क्रीन भी लोगों ने पसंद किया है। इन दोनों ने साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी में फिल्म ‘बागी 2’ में साथ काम किया था। जहां दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत ही पसंद आई थी। इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine