
मुंबई। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट 29 जनवरी की रात को अचानक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से गायब हो गया। कई बार सर्च करने के बाद भी जब उनका अकाउंट नहीं दिखा, तो फैंस के बीच हलचल मच गई। फैंस इस बात से कन्फ्यूज होने लगे कि, विराट ने अपना अकाउंट डीएक्टिवएट किया है या फिर हैक हो गया है।

इसे भी पढ़ें-रामोत्सव 2024 : तेंदुलकर,धोनी के बाद विराट कोहली व अनुष्का शर्मा को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता
274 मिलियन फॉलोअर्स थे

विराट कोहली के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 274 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स थे, लेकिन अब उनका प्लेटफॉर्म पर दिखाई नहीं दे रहा था और सर्च में भी नहीं आ रहा था। इस पूरे मामले पर विराट या उनकी मैनेजमेंट टीम या इंस्टाग्राम की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है, इसलिए यह साफ नहीं है कि, अकाउंट जानबूझकर डीएक्टिवेट किया गया था या कोई टेक्निकल प्रॉब्लम थी, लेकिन 30 जनवरी की सुबह विराट का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से दिखाई देने लगा।
गौर करने वाली बात ये है कि, कोहली इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहने लगे थे और कई बार वे प्रमोशनल पोस्ट हटाकर क्रिकेट और परिवार को प्राथमिकता देने के संकेत दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल पोस्ट के लिए करीब 12 से 14 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
2008 में किया था इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू
बता दें कि, विराट कोहली की इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो (650 मिलियन) और लियोनेल मेस्सी (500 मिलियन) के बाद दुनिया भर में तीसरे सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले स्पोर्ट्स एथलीट थे। इस लिस्ट में नेमार जूनियर 215 मिलियन फॉलोअर्स के साथ अगले नंबर पर हैं। कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट गायब होने से फैंस काफी परेशान थे। फैंस सोशल मीडिया पर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा को टैग कर विराट कोहली के अकाउंट के बारे में सवाल कर रहे हैं।
विराट ने 18 अगस्त, 2008 को दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। 19 साल की उम्र में उन्होंने ओपनिंग बैटिंग की और 12 रन बनाए। इस मैच से एक शानदार करियर की शुरुआत हुई, जिसमें वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बने।
वनडे करियर
वनडे में विराट का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा। उन्होंने जनवरी 2026 तक खेले गए 311 मैचों में 14,797 रन बनाये, जिनमें औसत 58.72, 54 शतक (सबसे ज्यादा) और 77 रन बनाये। उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रहा। वे बदलाव करने में माहिर हैं। उन्होंने कई मैच में जिताने वाली पारियां खेली हैं। कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में अहम भूमिका निभाई थी।
जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। कोहली ने एक मैच में 124 रन बनाकर ये साबित कर दिया कि आज भी वे नंबर 1 हैं। कोहली 15,000 वनडे रन पूरे करने से महज 443 रन दूर हैं, अगर वे इस लक्ष्य को हासिल कर लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- बॉक्सिंग डे टेस्ट: विराट कोहली ने कोंस्टास को मारी टक्कर, तो ICC ने सुना थी तगड़ी सजा
टेस्ट करियर
विराट ने 2011 से 2025 तक टेस्ट में 123 मैच खेले, 210 पारियों में 9,230 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर 254 रहा। इस दौरान उन्होंने औसत 46.85 के साथ 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए। उनकी गिनती भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में होती है। उनके नेतृत्व में भारतीय ने 40 मुकाबलों में जीत दर्ज की, इनमें तीन बार लगातार ICC टेस्ट चैंपियनशिप मेस बरकरार रखी। मई 2025 में उन्होंने टेस्ट से संन्यास लेने का ऐलान किया। उनके इस फैसले से फैंस को झटका लगा।
टी20 अंतरराष्ट्रीय
कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में विराट ने 125 मैचों में 4,188 रन बनाये, जो औसत 48.7, एक शतक। 2024 T20 विश्व कप में फाइनल में 76 रन बनाकर भारत को खिताब दिलाने में भी उनका बड़ा योगदान रहा। बाद में उन्होंने टी20 से भी संन्यास ले लिया।
आईपीएल

बात करें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की, तो कोहली साल 2008 में आरसीबी से जुड़े। इस फॉर्मेट में विराट ने 267 मैचों में 8,661 रन बनाए (2026 तक), औसत 39.55, स्ट्राइक रेट 132+। 2016 में 973 रन (रिकॉर्ड) बनाए। 2025 में RCB को पहला IPL खिताब दिलाया। 2026 में वे 9,000 IPL रन पूरे करने से सिर्फ 339 रन दूर हैं, जो उन्हें इस लक्ष्य को हासिल करने वाला पहला खिलाड़ी बनाएगा। विराट ने कप्तानी में भारतीय टीम ने नई ऊंचाइयों को छुआ, उन्होंने टीम में फिटनेस क्रांति लाई और आक्रामक खेल शैली अपनाई। इसके लिए खिलाड़ियों को भी उन्होंने उत्साहित किया। क्रिकेट जगत में ‘किंग’ कोहली का राज अभी भी बरकरार है।
इंटरनेशनल करियर
टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में कई रिकॉर्ड और उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 85 शतक बनाए हैं। कोहली ने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में कुल 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक शामिल हैं। वनडे में उनका प्रदर्शन और भी बेहतर रहा है। उन्होंने 311 मैचों में 14,797 रन बनाए हैं, जिसमें 54 शतक और 58.71 का औसत शामिल है। T20 क्रिकेट में कोहली ने 4188 रन बनाए हैं और एक सेंचुरी भी लगाई है। उन्होंने टेस्ट और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अभी सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-टेस्ट से संन्यास के बाद वृंदावन पहुंचे विराट कोहली , प्रेमानंद महाराज का लिया आशीर्वाद



