लखनऊ । ग्रेटर नोएडा (ग्रेनो) में भूमि आवंटन घोटाले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाया है। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के निर्देश पर ग्रेनो के महाप्रबंधक आर.के. देव, प्रबंधक कमलेश मणि चौधरी और तत्कालीन वरिष्ठ ड्राफ्टमैन सुरेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
मामला 2008 में पतवाड़ी गांव में भूमि अधिग्रहण से जुड़ा है, जहां 2023 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आवासीय प्लॉट योजना शुरू की। योजना के तहत 5 आवंटियों को अधिक बोली लगाने पर कुल 9600 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई। जांच में सामने आया कि इनमें से केवल 1600 वर्ग मीटर भूमि का ही अधिग्रहण हुआ था, जबकि शेष 8000 वर्ग मीटर भूमि बिना अधिग्रहण ही आवंटित कर दी गई।
आरोप है कि संबंधित अधिकारियों ने इस अवैध भूमि पर लीज प्लान तैयार कर उसे आवंटित किया। मंत्री नंद गोपाल नंदी ने इस घोटाले को गंभीरता से लेते हुए तीनों अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही, अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					